वोडाफोन ने स्पेक्ट्रम के लिए लगाया 20,280 करोड़ का दांव

[email protected] । Oct 7 2016 4:21PM

देश में दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने आज कहा कि वह हाल ही में संपन्न स्पेक्ट्रम नीलामी में 20,280 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम खरीदा है।

देश में दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने आज कहा कि वह हाल ही में संपन्न स्पेक्ट्रम नीलामी में 20,280 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम खरीदा है। कंपनी ने एक बयान में कहा है, 'नये स्पेक्ट्रम से वोडाफोन इंडिया के प्रमुख सर्किलों में वोडाफोन इंडिया की 4जी सेवाओं की स्पीड, कवरेज व क्षमता में महत्वपूर्ण सुधार होगा।’ इसके अनुसार वोडाफोन का कुल निवेश 20,280 करोड़ रुपये का है जिसमें से 10,140 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया जाना है।

उल्लेखनीय है कि पिछले ही महीने वोडाफोन ने कहा थ कि उसने अप्रैल के बाद से अपनी भारतीय इकाई में 47,700 करोड़ रुपये का निवेश किया है। हाल ही में संपन्न स्पेक्ट्रम नीलामी में 20,280 करोड़ रुपये के निवेश के साथ कंपनी सबसे आ्रकामक बोलीदाता के रूप में उभरी है। कंपनी के 17 सर्किलों में 4जी प्रौद्योगिकी की क्षमता है। वोडाफोन इंडिया के सीईओ सुनील सूद ने स्पेक्ट्रम खरीद पर कहा है, ‘हम नीलामी में हमारी स्पेक्ट्रम खरीद के परिणाम से खुश हैं। इससे हम देश भर में अपने ग्राहकों को ब्राडबैंड सेवा उपलब्ध कर सकेंगे।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़