Vodafone आइडिया ने कर्नाटक में टर्बोनेट 4जी सेवा की शुरुआत की

vodafone-idea-launches-turbonet-4g-service-in-karnataka
[email protected] । Sep 12 2019 6:00PM

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने कर्नाटक में टर्बोनेट 4जी की शुरुआत करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। कंपनी ने कहा कि उसने राज्य में पूर्ववर्ती कंपनियों वोडाफोन और आइडिया के नेटवर्क का सफल एकीकरण कर लिया है।

बेंगलुरू। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने कर्नाटक में टर्बोनेट 4जी की शुरुआत करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। कंपनी ने कहा कि उसने राज्य में पूर्ववर्ती कंपनियों वोडाफोन और आइडिया के नेटवर्क का सफल एकीकरण कर लिया है।

इसे भी पढ़ें: वोडाफोन आइ़डिया ने 6 दूरसंचार सर्किलों से हटने की खबरों को किया खारिज

कंपनी ने कहा कि टर्बोनेट 4जी सेवा पाने के मामले में बेंगलुरू देश का पहला मेट्रो शहर बन गया है। इसके अलावा यह सेवा मैसुरू, मंगलुरू, बेलगावी, हुबली और दवनगेरे जैसे शहरों में भी यह शुरू हो चुकी है। कंपनी ने कहा कि घरों के अंदर बेहतर 4जी सेवा प्रदान करने के लिये उसने बेंगलुरू में भविष्य के लिये योग्य एल900 प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़