वोल्टास ने कम बिजली खपत वाला इनर्वटर एसी पेश किया

[email protected] । Mar 30 2017 5:25PM

एयर कंडीशनर के क्षेत्र में मजबूत स्थिति रखने वाली टाटा समूह की कंपनी वोल्टास लि. ने कम बिजली खपत करने वाले ऊर्जा दक्ष ‘आल स्टार इनर्वटर एसी’ की नयी रेंज पेश की है।

एयर कंडीशनर के क्षेत्र में मजबूत स्थिति रखने वाली टाटा समूह की कंपनी वोल्टास लि. ने कम बिजली खपत करने वाले ऊर्जा दक्ष ‘आल स्टार इनर्वटर एसी’ की नयी रेंज पेश की है। कंपनी का दावा है कि ‘टू स्टेज स्टेडी कूल कम्प्रेशर’ युक्त यह एसी अन्य एयरकंडीशनर (एसी) के मुकाबले दक्ष है और यह अत्यधिक गर्मी में भी कम बिजली खपत कर ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराएगी। 

वोल्टास की आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार कंपनी के अध्यक्ष (यूपीबीजी और एम एंड सीईडी) प्रदीप बख्शी ने ‘आल स्टार इनवर्टर एसी’ पेश किये जाने के मौके पर कहा, ‘‘..वोल्टास का मकसद अपने ग्राहकों को नये उत्पादों के जरिये बेहतर चीजें उपलब्ध कराना है। बाजार ऊर्जा दक्षत इनर्वटर एसी की ओर बढ़ रहा है और ‘आल स्टार इनवर्टर एसी’ के नये रेंज के साथ हमारा मकसद ग्राहकों को बेहतर अनुभव कराना है..।’’ चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने 15 लाख एसी की बिक्री की और 22 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है। कंपनी ने उत्पादों का दायरा बढ़ाते हुए वोल्टास फ्रेश एयर कूलर भी पेश किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़