वेलस्पन समूह के चेयरमैन बालकृष्ण गोयनका एसोचैम के नए अध्यक्ष

welspun-group-chairman-balkrishan-goenka-is-new-assocham-president
वेलस्पन समूह के चेयरमैन बालकृष्ण गोयनका बुधवार को औद्योगिक मंडल एसोचैम के अध्यक्ष चुने गए। गोयनका मोनेट इस्पात एंड एनर्जी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संदीप जजोदिया का स्थान लेंगे।

नई दिल्ली। वेलस्पन समूह के चेयरमैन बालकृष्ण गोयनका बुधवार को औद्योगिक मंडल एसोचैम के अध्यक्ष चुने गए। गोयनका मोनेट इस्पात एंड एनर्जी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संदीप जजोदिया का स्थान लेंगे। एसोचैम ने गोयनका के हवाले से एक बयान में कहा कि वह एसोचैम को एक नया दृष्टिकोण ‘4-साइट’ देंगे। यह उद्यमिता, डिजिटलीकरण, महिला सशक्तिकरण और सततता पर आधारित है। गोयनका ने कहा, ‘‘ हम इसमें हर क्षेत्र पर अपना विशेष ध्यान देंगे ताकि उद्योग और सरकार के साथ मिलकर हम इस दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकें। गोयनका ने उद्योग जगत में अपनी शुरूआत 19 वर्ष की आयु से कर दी थी। इसके अलावा हीरानंदानी समूह के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी एसोचैम के नए वरिष्ठ उपाध्यक्ष होंगे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़