WeWork India ने बीपीईए क्रेडिट के कोष से जुटाए 550 करोड़ रुपये

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 26 2022 2:44PM
वीवर्क इंडिया के पास बेंगलुरु, मुंबई, गुरुग्राम, नोएडा, हैदराबाद और पुणे के 41 केंद्रों में 60 लाख वर्गफुट से अधिक क्षेत्र में फैली करीब 70,000 डेस्क का पोर्टफोलियो है।
नयी दिल्ली। कार्यस्थल संबंधी समाधान देने वाली कंपनी वीवर्क इंडिया ने सोमवार को बताया कि उसने बीपीईए क्रेडिट द्वारा प्रबंधित कोषों से 550 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी इस राशि का उपयोग भावी वृद्धि और संभावित अवसरों का पूरा लाभ उठाने के लिए करेगी। वीवर्क इंडिया के पास बेंगलुरु, मुंबई, गुरुग्राम, नोएडा, हैदराबाद और पुणे के 41 केंद्रों में 60 लाख वर्गफुट से अधिक क्षेत्र में फैली करीब 70,000 डेस्क का पोर्टफोलियो है।
इसे भी पढ़ें: Godrej Properties ने आवासीय भूखंडों के विकास के लिए हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 62 एकड़ भूमि खरीदी
वीवर्क इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी करण वीरवानी ने कहा, ‘‘आज के कार्यस्थलों पर लचीलापन सबसे महत्वपूर्ण है। बीपीईए क्रेडिट का निवेश बताता है कि भारत में लचीले कार्यस्थलों में वृद्धि के कितने सारे अवसर मौजूद हैं।’’ कंपनी के ग्राहक पोर्टफोलियो में 70 फीसदी उद्यम और 30 फीसदी स्टार्टअप, फ्रीलांसर तथा छोटे उद्यम हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़