भारत सरकार ने अपने नागरिकों को एलन मस्क वाली इंटरनेट सेवा लेने से क्यों किया मना?

Elon Musk
अभिनय आकाश । Nov 29 2021 1:06PM

सरकार ने कहा है कि एलन मस्क की स्टारलिंक इंटरनेट सेवाओं को भारत में उपग्रह-आधारित इंटरनेट सेवाओं की पेशकश करने के लिए लाइसेंस प्राप्त नहीं है। भारत सरकार की तरफ से अपने नागरिकों को उन सेवाओं की सदस्यता नहीं लेने की सलाह दी है जो देश में आवश्यक लाइसेंस के बिना कंपनी द्वारा विज्ञापित की जा रही हैं।

केंद्र सरकार की तरफ से दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, कुछ समय पहले मस्क ने टेस्ला के साथ ही अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक  को भारत में शुरू करने की घोषणा की थी। यहां तक की स्टारलिंक ने तो ग्राहकों से सब्सक्रिप्शन शुल्क भी लेना शुरू कर दिया था। लेकिन अब भारत सरकार ने स्टारलिंक सेवा से लोगों को दूर रहने के लिए कह दिया है। सरकार ने कहा है कि एलन मस्क की स्टारलिंक इंटरनेट सेवाओं को भारत में उपग्रह-आधारित इंटरनेट सेवाओं की पेशकश करने के लिए लाइसेंस प्राप्त नहीं है। भारत सरकार की तरफ से अपने नागरिकों को उन सेवाओं की सदस्यता नहीं लेने की सलाह दी है जो देश में आवश्यक लाइसेंस के बिना कंपनी द्वारा विज्ञापित की जा रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: भारत के प्रमुख रक्षा आपूर्तिकर्ता के रूप में अमेरिका को चुनौती देने के लिए रूस ने कसी कमर

दूरसंचार विभाग (डीओटी) की तरफ से स्टारलिंक को देश में इंटरनेट सेवा देने से पहले रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क के तहत जरूरी मंजूरी लेने को कहा है। इसके साथ ही भारत में "तत्काल प्रभाव से" उपग्रह इंटरनेट सेवाओं की बुकिंग/प्रतिपादन से परहेज करने के लिए भी कहा। डीओटी ने कंपनी को स्पष्ट किया कि पहले लाइसेंस ले फिर कम्युनिकेशन सर्विस के कारोबार में एंट्री करे। विभाग ने एक बयान में कहा कि यह पता चला है कि स्टारलिंक ने भारत में सैटेलाइट आधारित स्टारलिंक इंटरनेट सेवाओं की प्री-सेलिंग/बुकिंग शुरू कर दी है। यह स्टारलिंक की वेबसाइट से भी स्पष्ट होता है, जिसमें भारतीय क्षेत्र में उपयोगकर्ताओं द्वारा उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं को बुक किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के नये वैरिएंट का कई देशों में कहर, भारत और दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट मैच नहीं हुआ रद्द

दूरसंचार विभाग  ने बताया है कि 'स्टारलिंक इंटरनेट सर्विसेज' को भारत में जनता के लिए विज्ञापित उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं की पेशकश करने के लिए लाइसेंस नहीं है। यह देखते हुए कि स्टारलिंक एक लाइसेंसधारी नहीं है, "जनता को सलाह दी जाती है कि वे विज्ञापित की जा रही स्टारलिंक सेवाओं की सदस्यता न लें। गौरतलब है कि भारत में स्टारलिंक के निदेशक संजय भार्गव ने हाल में सोशल मीडिया पर बताया था कि देश में उनकी इस सेवा का इस्तेमाल करने के इच्छुक 5,000 से अधिक लोगों ने एडवांस बुकिंग कर ली है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़