विप्रो ने मैसूर की लाइटिंग विनिर्माण इकाई को बंद किया

Wipro shuts down lighting manufacturing unit at Mysuru
[email protected] । Jul 12 2017 12:32PM

विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग ने मैसूर स्थित अपनी लाइटिंग विनिर्माण इकाई बंद कर दी है। इसके पीछे अहम कारण सीएफएल उत्पादों की मांग में भारी कमी और एलईडी उत्पादों को लेकर रूझान बढ़ना है।

बेंगलुरू। विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग ने मैसूर स्थित अपनी लाइटिंग विनिर्माण इकाई बंद कर दी है। इसके पीछे अहम कारण सीएफएल उत्पादों की मांग में भारी कमी और एलईडी उत्पादों को लेकर रूझान बढ़ना है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस संबंध में आवश्यकतानुसार हमने सरकार एवं अन्य संबंधित प्राधिकरणों को सूचित कर दिया है। उन्हें इस निर्णय से दो महीने पहले ही अवगत करा दिया गया है और सभी नियामकीय जरूरतों का अनुपालन किया गया है।’’ कंपनी ने कहा कि उसने इस साल की शुरूआत में सभी 84 कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना की पेशकश की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़