भूषण स्टील के समाधान से यस बैंक ने वसूल किए 184 करोड़ रुपये

Yes Bank recovers 66% of original claim filed for Bhushan Steel
[email protected] । May 23 2018 3:02PM

निजी क्षेत्र के यस बैंक ने दिवालिया कंपनी भूषण स्टील को टाटा स्टील को बेचे जाने से 184 करोड़ रुपये वसूल किए। इसी के साथ बैंक की कुल वसूली 216 करोड़ रुपये हो गयी, जो कि भूषण स्टील के लिए किए गए उसके वास्तविक दावे (325 करोड़ रुपये) का 66 प्रतिशत है।

नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के यस बैंक ने दिवालिया कंपनी भूषण स्टील को टाटा स्टील को बेचे जाने से 184 करोड़ रुपये वसूल किए। इसी के साथ बैंक की कुल वसूली 216 करोड़ रुपये हो गयी, जो कि भूषण स्टील के लिए किए गए उसके वास्तविक दावे (325 करोड़ रुपये) का 66 प्रतिशत है। बैंक ने बंबई शेयर बाजार को बताया, "राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण/दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) की कार्रवाई के तहत भूषण स्टील की बिक्री के आधार पर उसने 184 करोड़ रुपये की वसूली की है। बैंक ने भूषण स्टील से 325 करोड़ रुपये की वसूली का दावा किया था।"

बैंक ने इससे पहले गिरवी पड़े शेयरों की बिक्री करके 32 करोड़ रुपये की वसूली की थी। अब बैंक की कुल वसूली 216 करोड़ रुपये (66 प्रतिशत) हो गयी है। यस बैंक ने कहा कि इस वसूली के बाद अब उसके प्रावधान में 36 करोड़ रुपये की कमी आई है। पिछले वर्ष जून में भारतीय रिजर्व बैंक की आंतरिक सलाहकार समिति ने 12 खातों की पहचान की थी, जिसमें प्रत्येक खाते में 5,000 से अधिक का बकाया कर्ज था और यह बैंकों के कुल एनपीए का 25 प्रतिशत था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़