यस बैंक का मुनाफा चौथी तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़ा

निजी क्षेत्र के यस बैंक का एकल मुनाफा मार्च में समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 27.4 प्रतिशत बढ़कर 702.1 करोड़ रुपए रहा। बैंक को 2014-15 की इसी तिमाही के दौरान 551 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। यस बैंक ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 4331.1 करोड़ रुपए रही जो 2015 की मार्च की तिमाही में 3,678.8 करोड़ रुपए थी। बैंक की कुल ब्याज आय जनवरी-मार्च 2015-16 में 27.1 प्रतिशत बढ़कर 1241.4 करोड़ रुपए हो गई जबकि गैर ब्याज आय 36 प्रतिशत बढ़कर 802.8 करोड़ रुपए रही।
समीक्षाधीन अवधि में यस बैंक का एनपीए के संबंध में कुल प्रावधान 47.6 प्रतिशत बढ़कर 186.5 करोड़ रुपए रहा जो 2014-15 की इसी तिमाही में 126.4 करोड़ रुपए था। बैंक का कुल एनपीए मार्च की तिमाही में बढ़कर 0.29 प्रतिशत रहा जो पिछले साल की इसी अवधि में 0.12 प्रतिशत था। वित्त वर्ष 2015-16 में बैंक का कुल मुनाफा बढ़कर 2,539.5 करोड़ रुपए रहा जो इसके पिछले साल 2,005.4 करोड़ रुपए था। यस बैंक की कुल आय 2015-16 में बढ़कर 16,245.6 करोड़ रुपए रही जो पिछले वित्त वर्ष में 13,618.5 करोड़ रुपए थी। बैंक ने एक अलग सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने 10 रुपए प्रति शेयर का लाभांश देने का सुझाव दिया है।
अन्य न्यूज़