Bihar Board ने जारी की एडवाइजरी, परीक्षा में नंबर बढ़वाने के लिए दिया जा रहा है प्रलोभन, पढ़ें नोटिस

Bihar Board issued advisory
unsplash

बिहार बोर्ड के संज्ञान में कुछ लोग छात्रों और अभिभावकों को कॉल करके उन्हें पैसों के बदले बोर्ड परीक्षा में नंबर बढ़ाने की बात कर रहे हैं। इस बात को लेकर बिहार बोर्ड ने जानकारी के तौर पर एक नोटिस जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड ने इस पर कहा है कि बीएसईबी इंटर, दसवी परीक्षा 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों को उन फर्जी कॉल से सावधान रहने के लिए कहा गया है। फोन-कॉल पर व्यक्ति खुद को बोर्ड का सदस्य बताता है और पैसे के बदले परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाने का वादा करते हैं। बिहार बोर्ड ने इस पर कहा है कि बीएसईबी इंटर, दसवी परीक्षा 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं और इनके साथ किसी भी तरह का छेड़छाड़ नहीं किया जा रहा है।

बिहार बोर्ड ने की अपील

बीएसईबी बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि सभी लोग इस तरह की किसी भी कॉल के बारें में बोर्ड को सूचित करें। बोर्ड ने कहा कि किसी भी कॉल के बारे में बोर्ड को सूचित करें। इतना ही नहीं, बोर्ड ने कहा है कि कॉल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।

बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा समिति का प्रतिनिधि बनकर आमजनों से फोन कॉल के माध्यम से पैसे की मांग की जा रही है। वहीं उनके द्वारा गलत रुप से संबंधित छात्र-छात्राओं का इंटरमीडिएट/ वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 का प्राप्तांक बढ़ाने का प्रलोभन दिया जा रहा है।

बोर्ड ने कहा, यह गलत, अवांछनीय तथा गैरकानूनी है, जिसके लिए ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करना आवश्यक है। कानूनी कार्रवाई करना आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि इंटरमीडिएट/वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं पूरी तरह बारकोडेड हैं और उनकी गोपनीयता अक्षुण्ण है। इस प्रकार, छात्र/छात्राओं की उत्तरपुस्तिकाएं पूरी तरह गोपनीय हैं। किसी भी स्तर से उत्तरपुस्तिकाओं में अंक परिवर्तित करना संभव नहीं है।"

बोर्ड ने आगे कहा, "अतः सर्वसाधारण से अपील है कि यदि उनके पास उपरोक्त के संबंध में यदि कोई फोन कॉल आता है तो वे तुरंत स्थानीय थाना में उक्त फोन नंबर देकर ऐसे लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करावें अथवा संबंधित साईबर क्राईम सेल में शिकायत करें। किसी भी परिस्थिति में ऐसे असामाजिक तत्वों के झांसे में न आएं। साथ ही, यह भी अनुरोध है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के बारे में समिति को भी सूचित करें ताकि उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़