Bihar Health Dept में डॉक्टर्स की बंपर भर्ती, 1445 Junior Resident पदों पर निकली Vacancy

Bihar Jr Resident Jobs
प्रतिरूप फोटो
Pixabay

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने जूनियर रेजिडेंट के 1445 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके लिए MBBS डिग्री धारक 6 फरवरी 2026 तक BCECEB की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी। अगर आपका भी सपना है डॉक्टर बनने का तो यह लेख आपके लिए है।  बिहार स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों में जूनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस बीच, जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट हो चुके हैं। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिया परीक्षा पर्षद (BCECEB) की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आपको बता दें कि, आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2026 है, इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस भर्ती में कौन भाग ले सकता है

  - इस भर्ती में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद्/ राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त MBBS डिग्री प्राप्त की हो।

 - अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना जरुरी है।

 - अधिकतम आयु अनारक्षित (पुरुष) के लिए 37 वर्ष, महिला के लिए 40 वर्ष, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 40 साल, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 42 वर्ष से ज्यादा न हो। इसके अलावा, दिव्यांग उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में 10 वर्ष की छूट मिलेंगी।

 - आयु की गणना 7 जनवरी 2026 के अनुसार होगी।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

 - आवेदन फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।

 - होम पेज पर Online Application Forms में Online Portal of Junior Resident under Health Dept पर क्लिक करें।

 - अब मांगी गई सारी डिटेल्स भर दें और फॉर्म को पूरा कर लें।

 - आखिर में निर्धारित फीस जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

 - एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़