बच्चों के लिए बारहवीं के बाद इन क्षेत्रों में हैं अपार संभावनाएं

career-option-after-12th

अगर अपने 12वीं मैथ से पास की है तो आपके पास भी कॅरियर के लिए बहुत सारी संभावनाएं उपलब्ध हैं। आप मरीन इंजीनियरिंग, मर्चेंट नेवी, एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग, नैनोटेक्नोलॉजी, रोबोटिक साइंस, एनवायरमेंट साइंस, प्लास्टिक इंजीनियरिंग और NDA में कॅरियर का चुनाव कर सकते हैं।

12वीं पास करने के बाद से ही बच्चों के स्कूली शिक्षा के दिन पूरे हो जाते हैं और उसके बाद वह कॉलेज की तैयारियों में लग जाते हैं। ऐसे में 12वीं पास किए हुए बच्चों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि वह आगे की पढ़ाई किस फील्ड में करें। हालाँकि, दसवीं के एग्जाम के मार्क्स आने के बाद ही बहुत सारे बच्चे डिसाइड कर लेते हैं कि उन्हें किस स्ट्रीम की पढ़ाई करनी है। मसलन आर्ट लेना है, साइंस की पढ़ाई करनी है या कॉमर्स लेना है। 

जहाँ तक देखा गया है कि जिन बच्चों के दसवीं के मार्क्स अच्छे होते हैं वो साइंस स्ट्रीम की तरफ रुख करते हैं। वहीं जिनके मार्क्स कम होते हैं या जो बच्चे पढ़ाई में बहुत ही ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो आर्ट्स सब्जेक्ट्स को चुनते हैं। हालाँकि आप किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई किये हों लेकिन 12वीं के बाद कॅरियर उपयोगी उच्च शिक्षा को चुनने में दिक्कत सभी के सामने आती ही है। ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में कैरियर के क्या ऑप्शन हैं।

इसे भी पढ़ें: कॅरियर को बेहतर बनाने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

साइंस

बायोलॉजी स्ट्रीम

साइंस में कॅरियर ऑप्शन के बारे में बात करें तो जिन बच्चों की मैथ स्ट्रांग होती है और जिनकी यह चाहत होती है कि उन्हें आगे चलकर इंजीनियरिंग करनी है, वह बच्चे 12वीं की साइंस स्ट्रीम में मैथ का चुनाव करते हैं। जिन बच्चों को लगता है कि वह डॉक्टरी के फील्ड में अपना भविष्य बनाएंगे तो वह बच्चे साइंस स्ट्रीम में बायोलॉजी का चुनाव करते हैं। हालाँकि किसी वजह से अगर बच्चे अपनी पसंदीदा फील्ड में नहीं जा पाते हैं तो उनके सामने कैरियर को लेकर कई समस्याएं खड़ी हो जाते हैं। 

ऐसे में अगर आपने 12वीं बायोलॉजी से पास किया है तो आप बायोटेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर, फार्मेसी, होम्योपैथिक, डॉक्टर इन आयुर्वेद, बॉटनी, वाइल्ड लाइफ साइंस, पैथोलॉजी, मेडिसिन, वेटनरी साइंस के अलावा टीचिंग और फूड टेक्नोलॉजी में भी कॅरियर बना सकते हैं और कामयाबी हासिल कर सकते हैं।


मैथ्स स्ट्रीम

अगर अपने 12वीं मैथ से पास की है तो आपके पास भी कॅरियर के लिए बहुत सारी संभावनाएं उपलब्ध हैं। आप मरीन इंजीनियरिंग, मर्चेंट नेवी, एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग, नैनोटेक्नोलॉजी, रोबोटिक साइंस, एनवायरमेंट साइंस, प्लास्टिक इंजीनियरिंग और NDA में कॅरियर का चुनाव कर सकते हैं।


आर्ट्स में क्या है संभावना?

अक्सर बच्चों के मन में यह धारणा होती है कि आर्ट्स से पढ़ाई करने के बाद कॅरियर की संभावनाएं बेहद सीमित होती हैं। अगर आप भी ऐसी ही सोच रखते हैं तो इसे बदल लें।

इसे भी पढ़ें: परीक्षा के दौरान एग्जाम स्ट्रेस को कुछ इस तरह करें दूर

हम आपको कुछ ऐसे कॅरियर के विकल्पों के बारे में बताएंगे जो आर्ट्स के स्टूडेंट अपनाते हैं और इसमें बेहतर कमाई के साथ साथ कॅरियर में अच्छी ऊंचाई को भी हासिल करते हैं। इसमें इंटीरियर डेकोरेशन, फैशन इंडस्ट्री, फाइन आर्ट्स, डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट, बिजनेस मैनेजमेंट, सिविल सर्विसेज के क्षेत्र में स्टूडेंट जा सकते हैं। इसके अलावा फिल्म मेकिंग, टीचिंग और राइटिंग, मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज़म जैसे क्षेत्र भी आर्ट के स्टूडेंट्स के सामने मौजूद हैं।

कॉमर्स फील्ड में कॅरियर के ऑप्शन

जिन बच्चों का रुझान मैथ और एकाउंटिंग की तरफ होता है वो बच्चे 12वीं में कॉमर्स को चुनते हैं। अगर आपने 12वीं कॉमर्स से की है तो आपके सामने कॅरियर के रूप में कंपनी सैक्रेटरी, बीबीए, अकाउंट, फाइनांस, चार्टर्ड एकाउंटेंट, टैक्स, इकॉनोमिक्स, मैनेजमेंट और बैंकिंग जैसे क्षेत्र उपलब्ध हैं।

तो ये हैं वो फिल्ड्स जिनमें आप अपने कॅरियर बना सकते हैं चाहें आप साइंस के स्टूडेंट हों, आर्ट्स के हों या कॉमर्स के। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि किसी भी फिल्ड का चुनाव करते समय आपको अपनी रूचि का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। ऐसा न हो कि किसी के कहने या किसी के देखा-देखी आप किसी क्षेत्र का चुनाव कर लें और बाद में पछतायें।

मिथिलेश कुमार सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़