CBSE Board Result: इस समय तक जारी होंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, जानें डाउनलोड करने का तरीका

cbse 10th and 12th board result
prabhasakshi

सीबीएसई जल्द ही टर्म 2 परीक्षा के नतीजे घोषित करने की तारीख का ऐलान भी कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाने की उम्मीद है। रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र अपना स्कोरकार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों को टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के पर‍िणाम का बेसब्री से इंतजार है। रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई जल्द ही टर्म 2 परीक्षा के नतीजे घोषित करने की तारीख का ऐलान भी कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाने की उम्मीद है। रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र अपना स्कोरकार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, सीबीएसई कक्षा 10वीं के इवैल्‍यूएशन का काम समाप्‍त होने वाला है और जल्‍द ही बोर्ड नतीजों की घोषणा कर सकता है। सीबीएसई कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम एक बार जारी होने के बाद cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे। बता दें कि इस साल सीबीएसई की परीक्षा में 35 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से 15 जून तक किया गया था। कक्षा 10वीं में कुल 21 लाख छात्रों ने हिस्‍सा लिया। वहीं 14 लाख छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी। परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 30 प्रतिशत अंक की आवश्‍यकता होगी।

इसे भी पढ़ें: जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले अपने पुराने सीवी को कर लें अपडेट, काम आएंगी ये टिप्स

ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

सीबीएसई द्वारा रिजल्ट जारी करे जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbresults.nic.in पर जाएं। 

इसके बाद 10वीं या 12वीं के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।

अपना पंजीकरण संख्या / रोल नंबर दर्ज करें।

अब आपको रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

इसके बाद वह 10वीं, 12वीं का स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।

अंत में आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें।

- प्रिया मिश्रा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़