CBSE Open Book Examination:सीबीएसई करा सकता है कक्षा 9 से 12 तक के लिए ओपन-बुक परीक्षा

CBSE Open Book Examination
प्रतिरूप फोटो
pixabay

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ओपन-बुक परीक्षा को कराने का प्रस्ताव लेकर आया है। छात्रों को परीक्षा के दौरान अपने नोट्स, पाठ्यपुस्तकें, या अन्य अध्ययन सामग्री ले जाने और उन्हें देखने की अनुमति होती है। इस साल नवंबर में कराया जा सकता पायलट टेस्ट।इससे पहले सीबीएसई ने करा चुका है ओटीबीए, जो अब बंद हो चुका है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से ताजा खबर सामने आई है। जिसमें बच्चे के बोर्ड एग्जाम ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) के द्वारा किए जाएंगे, सीबीएसई इस पर विचार कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीएसई द्वारा छात्रों के समय का मूल्यांकन करने के लिए इस साल के अंत में कक्षा 9 और 10 के लिए अंग्रेजी, गणित और विज्ञान और कक्षा 11 और 12 के लिए अंग्रेजी, गणित और जीवविज्ञान के लिए कुछ स्कूलों में ओपन-बुक टेस्ट चलाने का प्रस्ताव रखा है।

ओपन-बुक परीक्षा में, छात्रों को परीक्षा के दौरान अपने नोट्स, पाठ्यपुस्तकें, या अन्य अध्ययन सामग्री ले जाने और उन्हें देखने की अनुमति होती है।

क्या है ओपन बुक एग्जाम

जब हम बोर्ड का एग्जाम देने जाते हैं तो केवल एडमिट कार्ड के अलावा किसी भी चीज को एग्जाम सेंटर में नहीं ले सकते हैं। लेकिन ओपन बुक एग्जाम में आप परीक्षा के दौरान अपने नोट्स, पाठ्यपुस्तकें, या अन्य अध्ययन सामग्री ले जाने और उन्हें देखने की अनुमति होती है। प्रश्न पत्र में पूछे जाने वाले सभी सवालों को छात्र स्टडी मैटरियल से देख सकते हैं। बता दें कि, कोविड-19 के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय नें ओपन बुक एग्जाम आयोजित किए थे।

इस साल नवंबर में कराया जा सकता पायलट टेस्ट

जानकारी के मुताबिक, इस साल नवंबर-दिसंबर में  पायलट एग्जाम आयोजित करने का प्रस्ताव और अनुभव के आधार पर, बोर्ड यह तय करेगा कि कक्षा 9 से 12 के लिए उसके सभी स्कूलों में मूल्यांकन के इस रूप को अपनाया जाना चाहिए या नहीं। छात्र उच्च-स्तरीय सोच कौशल, एपलिकेशन, विश्लेषण, गंभीर और रचनात्मक सोच और समस्या सुलझाने की क्षमताओं का आकलन करने पर ध्यान केंद्रित करें।

इससे पहले सीबीएसई ने करा चुका है ओटीबीए 

सीबीएसई ने पहले 2014-15 से 2016-17 तक तीन वर्षों के लिए कक्षा 9 और 11 की साल के अंत की परीक्षाओं के लिए ओपन टेक्स्ट आधारित मूल्यांकन या ओटीबीए प्रारूप का प्रयोग किया था, लेकिन बाद में लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रिया के आधार पर इसे खत्म कर दिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़