Undergraduate or Graduation:अगर आप भी विदेश जाकर पढ़ना चाहते हैं लेकिन कंफ्यूज है क्या करें, जानें एक्सपर्ट की राय

Undergraduate or Graduation
unsplash

अगर आप भी विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, पर किस डिग्री के बाद जाना बेहतर होगा, जानें इन सभी सवालों का जवाब एक्सपर्ट से जानें। स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों डिग्रियों के लिए विदेश में अध्ययन करने आपको बेहतर नेटवर्किंग के अवसर मिल सकते हैं। जानें एक्सपर्ट की राय की राय कौन-सा समय विदेश में पढ़ाई करने का सही है।

विदेश में पढ़ने का सपना हर छात्र का होता है। वहीं लोग मानते है कि इससे देश-विदेश में जॉब्स और करियर बनाने में आसानी होती है। दूसरे देश में जाकर पढ़ाई करने से फॉरेन के लोगों से तालमेल बैठाने का भी अवसर मिलता है। वहीं स्टूडेंट्स की पर्सनालिटी भी ऊभर के आती है। ऐसे में कई लोग हैं, जो पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन उन्हें निर्णय लेने में काफी परेशानी होती है। सबसे ज्यादा मन में यही सवाल आता है कि आखिर किस ड्रिगी के बाद विदेश जाकर पढ़ाई करना ज्यादा बेहतर रहेगा। अगर आप भी स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए विदेश जाने सहीं समय का इंतजार कर रहे हैं, तो Gradding.com की फाउंडर ममता शेखावत के बताए गए राय आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।

स्नातक या स्नातकोत्तर क्या करें विदेश में पढ़ाई

एक्सपर्ट के मुताबिक, स्नातक या स्नातकोत्तर कोर्स करने के लिए विदेश जाकर पढ़ाई करना छात्रों पर निर्भर करता है। उनके बताए गए टिप्स के जरिए, आपको डिसीजन लेने में आसानी हो सकती है।

विदेश जाकर पढ़ने से पहले जाने समय सीमा तय करें

दरअसल, स्नातक कार्यक्रम तीन से चार साल तक चलते हैं। वहीं स्नातकोत्तर कोर्स सिर्फ 2 साल के होते हैं। आपको बता दें, स्नातकोत्तर कार्यक्रम स्नातक से एक वर्ष कम होती है। इन डिग्रियों के समयावधि को देखते हुए आप विदेश में कितने समय तक पढ़ाई करना चाहते हैं, खुद तय कर सकते हैं। 

बजट के अनुसार ले सकते हैं निर्णय

स्नातक अध्ययन की तुलना में विदेश में स्नातकोत्तर अध्ययन कम खर्चीला हो सकता है। फिर भी, ऐसें में आप अपनी बजट के हिसाब से तय कर सकते हैं। इसके अलावा, विदेश जाने पहले आपको कौन सी योग्यता हासिल करनी है, यह भी निर्णय लेना होगा।

स्नातक या स्नातकोत्तर की लर्निंग एक्सपीरिएंस में है भिन्नता

एक्सपर्ट के मुताबिक हैं कि आपको दोनों कार्यक्रमों में अलग-अलग एक्सपीरियंस लेने का मौका मिलेगा। वहीं स्नातक अध्ययन आम तौर पर छात्रों को अध्ययन के विशिष्ट क्षेत्र से जुड़े ज्ञान से परिचित कराता है। वहीं दूसरे, स्नातकोत्तर आपके अध्ययन के क्षेत्र में पूरी तरह से डूबने और डीप अंडरस्टैंडिंग को सिखाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़