ऐसे करें जॉब इंटरव्यू की तैयारी, तुरंत मिलेगी जॉब

know-how-to-prepare-for-job-interview-in-hindi

जॉब इंटरव्यू की तैयारी का यह सबसे पहला स्टेप है, जिस पर अधिकतर लोग ध्यान नहीं देते और उन्हें हाथ आई जॉब को गंवाना पड़ता है। इसलिए जॉब इंटरव्यू पर जाने से पहले जॉब के विवरण को सही तरह से पढ़ें। यह सिर्फ एजुकेशन क्वालिफिकेशन तक ही सीमित नहीं है।

सफलता के लिए हर व्यक्ति एक अच्छी जॉब चाहता है। लेकिन कई बार सारी क्वालिटी होने के बाद भी व्यक्ति को मनचाही जॉब नहीं मिलती क्योंकि वह जॉब इंटरव्यू की तैयारी सही तरह से नहीं करता और फिर उसे असफलता का सामना करना पड़ता है। जॉब इंटरव्यू के दौरान एचआर डिपार्टमेंट आपकी छोटी से छोटी बात को नोटिस करता है। सिर्फ उस जॉब के लिए आपकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन होना ही काफी नहीं है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप जॉब इंटरव्यू के लिए सही तरह से तैयारी कर सकते हैं−

इसे भी पढ़ें: एग्रीकल्चर में भी हैं कॅरियर की अपार संभावनाएं, जानिए

पढ़े जॉब विवरण

जॉब इंटरव्यू की तैयारी का यह सबसे पहला स्टेप है, जिस पर अधिकतर लोग ध्यान नहीं देते और उन्हें हाथ आई जॉब को गंवाना पड़ता है। इसलिए जॉब इंटरव्यू पर जाने से पहले जॉब के विवरण को सही तरह से पढ़ें। यह सिर्फ एजुकेशन क्वालिफिकेशन तक ही सीमित नहीं है। इसके अलावा आप जॉब की अन्य जरूरतों जैसे एंप्लायर की क्वालिटीज व बैकग्राउंड डिटेल के बारे में जानें। आप जॉब विवरण को जितना गहराई से पढ़ेंगे, आपके लिए उस जॉब की पोस्ट के बारे में ज्यादा बेहतर तरीके से पता चलेगा। इसके अलावा आपके लिए यह समझना भी काफी आसान होगा कि जॉब इंटरव्यू के दौरान आपसे किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे।

करें पूरी रिसर्च

आप जिस भी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उसके बारे में आपको पहले पूरी रिसर्च करनी जरूरी है। दरअसल, किसी भी कंपनी में जॉब इंटरव्यू के दौरान यह जरूर पूछा जाता है कि आप इस कंपनी में जॉब क्यों करना चाहते हैं या फिर आप इस नौकरी को क्यों करना चाहते हैं। इस सवाल का आप सबसे अच्छा जवाब तभी दे पाएंगे, जब आपको कंपनी के बारे में पूरी जानकारी हो।

करें प्रैक्टिस

कई बार ऐसा होता है कि पूरी तैयारी होने के बाद भी जब आप इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो आपका कॉन्फिडेंस लूज हो जाता है या फिर घबराहट में आपके जवाब और बॉडी लैग्वेंज नेगेटिव हो जाता है। इसलिए कॉन्फिडेंस को बढ़ाने और एंग्जाइटी को दूर करने के लिए प्रैक्टिस करें। इस तरह के मॉक इंटरव्यू से जब आप बार−बार जवाब देते हैं तो आपके भीतर एक आत्मविश्वास पैदा होता है और फिर जॉब इंटरव्यू के दौरान आप हिचकिचाते नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: जेईई परीक्षा की तैयारी में मील का पत्थर साबित होंगे यह टिप्स

अन्य तैयारी

इन सभी तैयारियों के अलावा ऐसी कई छोटी−छोटी तैयारियां हैं, जो जॉब इंटरव्यू के लिए बेहद जरूरी है। जैसे- आप जॉब इंटरव्यू की तैयारी के दौरान अपने रिज्यूमे की हार्ड कॉपी को भी जरूर पढ़ें। कई बार इंटरव्यूवर आपके रिज्यूम को लेकर ही कुछ सवाल पूछते हैं और अगर उस दौरान आप कोई गड़बड़ी करते हैं तो इससे आपकी क्रेडिबिलिटी डाउन होती है। इसलिए आपने जो रिज्यूम कंपनी में दिया है, उसकी डिटेल आपको पूरी तरह याद होनी चाहिए।

इंटरव्यू के लिए आपका ड्रेसअप भी सही होना चाहिए। साथ ही आपके पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी होनी चाहिए।

इंटरव्यू के दिन आप समय से 15 मिनट पहले से पहुंच जाएं। इससे आपको रिलैक्स होने में मदद मिलेगी। साथ ही आपका इंप्रेशन भी बना रहेगा।

वरूण क्वात्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़