Top Colleges: जानिए इन 5 राज्यों की टॉप 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, CUET-UG स्कोर से मिलेगा एडमिशन

 top 10 central universities
Unsplash

CUET UG 2024 कॉलेज सूची में वे सभी कॉलेज शामिल हैं जो स्नातक प्रवेश के लिए CUET स्कोर स्वीकार करेंगे। सीयूईटी 2024 में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय सीयूईटी 2024 में उनके अंकों के आधार पर छात्रों को प्रवेश देंगे। जानें इन पांच राज्यों के टॉप 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, CUET-UG स्कोर से मिलेगा एडमिशन।

अभी हाल ही में देशभर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट्स (CUET-UG) का एग्जाम हुआ। गैरतलब है कि एग्जाम के स्कोर के आधार पर 12वीं के बाद देशभर की 45 सेंट्रल और 38 स्टेट यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए एडमिशन ले सकते हैं। CUET UG के जरिए 32 डीम्ड यूनिवर्सिटीज और लगभग 125 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में भी एडमिशन ले सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के बारे में, जहां आप CUET UG स्कोर के जरिए एडमिशन लेती है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। इसकी द्वारा NIRF-2024 रैंकिंग 9 है। AMU में एग्रीकल्चरल साइंसेज, आर्ट्स, थियोलॉजी, कॉमर्स, लाइफ साइंसेज, लॉ और टरनेशनल स्टडीज जैसी 13 अलग-अलग पाठ्यक्रम हैं। इन फैकल्टीज के अंडर 117 से ज्यादा डिपार्टमेंट्स हैं। इन डिपार्टमेंट्स में टोटल 59 UG कोर्सेज और 10 डिप्लोमा कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं।

इन कोर्सेज मे ले सकते हैं एडमिशन इन डिपार्टमेंट्स में BVoc प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी, BVoc फैशन डिजाइन एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, BA Hons पर्शियन, BA Hons हिंदी, BSc Hons स्टैटिसटिक्स, BA Hons फिलॉसफी, BA Hons लिंग्विस्टिक्स और BA Hons चाईनीज जैसे प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं।

कैसे मिलेगा एडमिशन

इन कोर्सेज में CUET एग्जाम के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 

 बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी (BHU)

बीएचयू में साइंसेज, एग्रीकल्चरल साइंसेज, एन्वायर्नमेंटल एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट, कॉमर्स, लॉ, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान, विजुअल आर्ट्स जैसे 13 फैकल्टीज हैं। इन सभी फैकल्टीज में 100 से ज्यादा डिपार्टमेंट्स हैं।

इन डिपार्टमेंट्स से BA Hons सोशल साइंसेज, BA LLB Hons, BSc Hons, BTech फूड टेक्नोलॉजी, BPA (बैचलर्स ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स) जैसे पाठ्यक्रम में एडमिशन ले सकते हैं।

कैसे मिलेगा एडमिशन

इन सभी कोर्सेज में 12वीं के बाद  CUET-UG के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ (BBAU)

यह यूनिवर्सिटी लखनऊ में स्थित है। यहां पर सोशल साइंसेज, इन्फॉर्मेशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लीगल स्टडीज, फिजिकल एंड डिसिशन साइंस, मीडिया एंड कम्युनिकेशन, फार्मास्यूटिकल साइंसेज, स्कूल ऑफ वोकेशनल एंड फ्यूचरिस्टिक स्टडीज, स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स जैसे 18 डिपार्टमेंट्स हैं।

कैसे मिलेगा एडमिशन 

इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए CUET UG के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद

यह सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। यहां पर फैकल्टी ऑफ साइंस, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स और फैकल्टी ऑफ लॉ हैं। 

इस विश्वविद्यालय में आप इन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। एनशिएंट हिस्ट्री, एरेबिक एंड पर्शियन, जियोग्राफी, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, म्यूजिक एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, वजुअल आर्ट्स, डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज, फैमिली एंड कम्युनिटी साइंस, जूलॉजी, फिजिक्स जैसे कोर्सेज कर सकते हैं।

कैसे मिलेगा एडमिशन 

इन सभी कोर्सेज में आप CUET UG के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (CUSB), गया

यह यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में अर्थ बायोलॉजिकल एंड एन्वायर्नमेंटल साइंसेज, हेल्थ साइंसेज, फिजिकल एंड केमिकल साइंसेज, लॉ एंड गवर्ननेंस, सोशल साइंसेज एंड पॉलिसीज, लैंग्वेज एंड लिटरेचर जैसी फैकल्टीज हैं। इन सभी फैक्ल्टीज में 28 विभाग है।

कैसे मिलेगा एडमिशन 

इन सभी कोर्सेज में आप CUET UG के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 

अन्य टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटीज 

- महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी

- इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी, अमरकंटक (IGNTU)

-  डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर

- गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर (GGU)

- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, अजमेर

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़