MP Board 10th-12th Result: इस डेट को जारी किया जा सकता है MP बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

MP Board 10th-12th Result
Creative Commons licenses

जानकारी के मुताबिक 10 से 15 अप्रैल के बीच कभी भी 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही रिजल्ट डेट जारी कर दी जाएगी।

जल्द ही मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। ऐसे में छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर नजर बनाए रख सकते हैं। वहीं ऑफिशियल वेबसाइट से ही छात्र-छात्राएं रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।

बता दें कि बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स दिए जाएंगे। दावा किया जा रहा है कि 15 अप्रैल 2024 को बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। हांलाकि अभी तक एमपी बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने की डेट के बारे में ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें: CA Exam 2024: ICAI ने जारी किया CA परीक्षा का पूरा शेड्यूल, अब एग्जाम डेट्स में नहीं होगा कोई बदलाव

5 मार्च तक हुई थी बोर्ड परीक्षाएं

बता दें कि एमपी बोर्ड की तरफ से 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 के बीच 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराई गई थीं। इस दौरान सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशीन सेंटरों पर खास निगरानी की गई थी। हांलाकि कुछ सेंटर्स से पेपर लीक की भी खबरें सामने आई थीं। लेकिन एमपी बोर्ड द्वारा इन सभी खबरों को अफवाह बताया गया था।

इस डेट तक जारी किए जा सकते हैं नतीजे

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 10 से 15 अप्रैल के बीच कभी भी 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही रिजल्ट डेट जारी कर दी जाएगी। ऐसे में परीक्षा दे चुके छात्रों को सलाह है कि वह एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए रखें। जिससे कि कोई भी अहम सूचना आपसे छूट न जाए।

ऐसे डाउनलोड करें 10वीं-12वीं 2024 का रिजल्ट

सबसे पहले एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

फिर एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

अब मांगी गई पर्सनल डिटेल्स दर्ज कर सबमिट करें।

इसके बाद 10-12वीं 2024 का रिजल्ट आपके सामने होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़