उच्च शिक्षा के लिए ONGC दे रहा है 1000 SC/ST स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप

ongc-is-offering-scholarships-to-1000-sc-st-students
Buddy4Study India Foundation । Jan 10 2019 4:29PM

ओएनजीसी स्कॉलरशिप टू मेरिटोरियस एससी/एसटी स्टूडेंट 2018-19 स्कीम के तहत इंजीनियरिंग, एमबीबीए, एमबीए, जिओलॉजी या जिओफिज़िक्स जैसे विषयों में ग्रेजुएशन व मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर रहा है।

ओएनजीसी (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन) हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति से संबंध रखने वाले मेधावी विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा में आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है। ओएनजीसी स्कॉलरशिप टू मेरिटोरियस एससी/एसटी स्टूडेंट 2018-19 स्कीम के तहत इंजीनियरिंग, एमबीबीए, एमबीए, जिओलॉजी या जिओफिज़िक्स जैसे विषयों में ग्रेजुएशन व मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर रहा है। इसके अंतर्गत देश के प्रत्येक ज़ोन (5 ज़ोन) से 200 विद्यार्थियों (कुल 1000) को स्कॉलरशिप दी जाएगी। वहीं इस छात्रवृत्ति में 50 फीसदी आरक्षण महिला छात्राओं के लिए रखा गया है। 21 जनवरी, 2019 से पहले आवेदन कर आप इस छात्रवृत्ति से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए कुछ मानदंड भी तय हैं, जो निम्नलिखित हैः- 

इसे भी पढ़ेंः मेधावी विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन की शिक्षा के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप

मानदंड

ग्रेजुएशन स्तर के विद्यार्थियों के लिएः

वे भारतीय विद्यार्थी जो इंजीनियरिंग या एमबीबीएस ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष के विद्यार्थी हो और 12वीं की परीक्षा में 60% अंक से उत्तीर्ण हुए हों।

पोस्ट-ग्रेजुएशन स्तर के विद्यार्थियों के लिएः

अभ्यर्थी का पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर जियोलॉजी/जियोफिजिक्स या एमबीए का विद्यार्थी होना ज़रूरी है और ग्रेजुएशन में कम से कम 60% अंक प्राप्त किया हो। 

इसे भी पढ़ेंः एक्सीलेंस स्कॉलरशिप के जरिए करें प्रोफेशनल डिग्री प्रोग्राम्स

अन्य मानदंड इस प्रकार हैं-

- पढ़ाई के दौरान हर साल स्कॉलरशिप का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी का प्रत्येक साल/सेमेस्टर में 50 प्रतिशत अंक या 10 के स्केल पर 5 अंक का सीजीपीए/ओजीपीए ग्रेड प्राप्त करना जरूरी होगा। 

- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पूर्णकालिक नियमित डिग्री प्राप्त की हो, किसी अन्य स्कॉलरशिप का लाभ न ले रहा हो। 

- विद्यार्थी की उम्र 1 नंवबर 2018 तक 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए और पारिवारिक वार्षिक आय 4.5 लाख रुपये से अधिक न हो। 

लाभ/इनाम

- चयनित विद्यार्थी को स्कॉलरशिप के रूप में 48,000 हजार रूपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे। अपने शैक्षिक रिकॉर्ड को बेहतर रख विद्यार्थी यह लाभ डिग्री पूरी होने तक प्राप्त कर सकते हैं। 

- इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में 50% कोटा महिला छात्राओं के लिए सुरक्षित है।

अन्य जानकारी

अभ्यर्थी के पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिएः

- आय-जाति और जन्म प्रमाण पत्र 

- पैन कार्ड

- शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र (इंटरमीडिएट/हाईस्कूल/ग्रेजुएशन)

- बैंक डिटेल

आवेदन की अंतिम तिथि

21 जनवरी 2019

आवेदन करने का तरीका

ओएनजीसी की वेबसाइट से आवेदन पत्र को डाउनलोड करके भरा जा सकता है। आवेदनपत्र को अपने शिक्षण संस्थान से एटेस्ट कराना होगा। ज़ोन के आधार पर विभाजित राज्यों के लिए तय एड्रेस पर डाक द्वारा भी आवेदन भेजा जा सकता है।

आवेदन करने की अंतिम तिथिः 21 जनवरी 2019

आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैः-

http://www.b4s.in/Prabhasakshi/OST7

इस स्कॉलरशिप को लेकर ज़्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

https://www.buddy4study.com/scholarship/ongc-scholarship-to-meritorious-sc-st-students-2018-19

साभार: www.buddy4study.com

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़