युवाओं के बीच महँगी घड़ियां बनीं स्टाइल स्टेटमेंट
एक समय था जब कलाई पर घड़ी सिर्फ समय देखने के लिए बांधी जाती थी। लोग इसकी लुक और स्टाइल पर कम ध्यान देते थे मगर अब ऐसा नहीं हैं। घड़ी अब एक स्टाइल स्टेटमेंट भी हैं।
एक समय था जब कलाई पर घड़ी सिर्फ समय देखने के लिए बांधी जाती थी। लोग इसकी लुक और स्टाइल पर कम ध्यान देते थे मगर अब ऐसा नहीं हैं। घड़ी अब एक स्टाइल स्टेटमेंट भी हैं। कपड़े, गहने के साथ-साथ घड़ियां भी एक्सेसरीज हैं। घड़ी आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश बनाती है। यह आपकी पूरी पर्सनैलिटी को बेहतर बना देती है। साथ में यह स्टेटस सिंबल भी बन गई है। महंगे कपड़े, महंगी जूलरी के साथ अगर कलाई पर ब्रांडेंड घड़ी न हो, तो व्यक्तित्व अधूरा लगता है।
कई लोग स्टाइल के हिसाब से घड़ी नहीं खरीदते बल्कि टिकाऊ घड़ी खरीदते हैं ताकि लम्बे समय तक चले। मगर अब युवा अपनी लुक और ट्रेंड के अनुसार घड़ी का चयन करते हैं। इसके लिए वह अच्छे पैसे भी खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं। घड़ी का रंग और डायल के डिजाइन युवाओं को ज्यादा आकर्षित करते हैं। इसी कारण अब डिजाइनर घड़ियों में नित नए प्रयोग कर रहे हैं। विभिन्न रंग, अलग डिजाइन और तरह-तरह के स्ट्रेप्स युवाओं की पहली पसंद बन रही हैं। कपड़ों से मेल खाते रंग-बिरंगे स्ट्रेप्स और घड़ी के डायल के रंग के साथ युवा हर तरह के प्रयोग के लिए तैयार रहते हैं।
तरह-तरह के रंग, डिजाइन और फीचर वाली इन घड़ियों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। घड़ियों में 'टाइटन' सबसे प्रसिद्ध नाम है। हर बार टाइटन ने समय के साथ बदलाव किए हैं। मैक्सिमा की घड़ियां भी सादगी के लिए लोकप्रिय हैं, साथ ही इनकी सस्ती कीमत भी लोगों को आकर्षित करती हैं। सिर्फ 500 रुपए खर्च कर युवा फाइबर और वाटर प्रूफ स्टाइलिश घड़ी का सपना पूरा कर सकते हैं। मैक्सिमा की ट्रेंडी घड़ियां आपको फैशनेबल लुक देती हैं।
वैसे तो टाइटन की बेहतरीन घड़ियां बाजार में अपनी पहचान बना चुकी हैं लेकिन महिलाओं की बात करें तो 'टाइटन रागा' पहली पसंद बनी है। ऐसी युवतियां जिन्हें स्टाइलिश, माडर्न और स्लीक घड़ी की चाह है, वे 'टाइटन रागा' का कलेक्शन देख सकती हैं। घड़ी का लुक चाहिए, ब्रेसलेट का लुक चाहिए या फिर कड़े का, हर डिजाइन में यह फिट है। इसे मानसून में भी पहना जा सकता है। इसका छोटा मगर दिल चुरा लेने वाला डायल किसी भी युवती को बेहद खास महसूस कराता है। टाइटन रागा की घड़ी किसी खास मौके पर भी पहनी जा सकती है। इसका जूलरी और ब्रेसलेट डिजाइन आभूषण की तरह लगता है। इसे पहनने के बाद किसी और आभूषण की जरूरत नहीं। इसी तरह टाइटन की 'राडो' युवाओं में काफी लोकप्रिय है। इसका बेहतरीन एलिगेंट लुक युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करता है। घड़ियों पर सोने और हीरे का प्रयोग इसे और भी आकर्षक बना देता है।
स्वॉच कंपनी की घड़ियां काफी फैशनेबल और कलात्मक डिजाइन वाली होती हैं। स्पोर्टी डिजाइन और एलिगेंट लुक वाली घड़ियां इनकी खासियत हैं। आयरोनी सीरिज, स्कूबा सीरिज और स्कीनी सीरीज में बेहद फैशनेबल और वाटरपूफ्र घड़ियां देखी जा सकती हैं। स्वॉच में इंटरनेट से जुड़ने वाली घड़ियां भी उपलब्ध हैं। इन घड़ियों में किसी भी रंग का चयन किया जा सकता है। जिन लोगों को कार्टून कैरेक्टर से ज्यादा लगाव है, उन्हें डिजनी कलेक्शन की घड़ियां पसंद आ सकती हैं। इस ब्रांड में बड़ों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी काफी वैरायटी है।
ईशा
अन्य न्यूज़