UP Board Time Table 2025: यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का टाइम टेबल हुआ घोषित, जानें किस तारीख में कौन-से विषय की होगी परीक्षा

UP Board Time Table 2025
ANI

हाल ही में माध्यामिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश की तरफ से वर्ष 2025 में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल घोषित कर दिया। स्टूडेंट्स इस पेज से विषय एवं तिथि के अनुसार पूरा टाइम टेबल को चेक जरुर करें। जाने कब किस डेट पर किस विषय का पेपर है।

उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद् ने हाल में वर्ष 2025 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। बता दें कि, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ होगी। यूपी बॉर्ड के एग्जाम 24 फरवरी से शुरु होंगे 12 मार्च को संपन्न होंगी। दरअसल, इस परीक्षा में 54,38,597 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जो छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे टाइम टेबल माध्यामिक शिक्षा परिषद्, यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। जानें किस डेट में होगी किस विषय की होगी परीक्षा।

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का पूरा टाइम टेबल जानें

यूपी बॉर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं कक्षाओं की डेटशीट को जारी कर दिया है। आइए जानते हैं किस डेट में किस विषय की परीक्षा होगी उसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी। 

 

 

दो पालियों में होगी परीक्षा

यूपी बॉर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जाएगा। पहली परीक्षा प्रातः 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक अयोजित होगी।

यूपी बॉर्ड एडमिट कार्ड

यूपी बॉर्ड की परीक्षाओं से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। आपको बता दें कि, बोर्ड परीक्षाओं के लिए सभी रजिस्टर्ड छात्रों को एडमिट कार्ड उनके संबंधित स्कूल में भेज दिया जाएगा। 

जनवरी 2025 में होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन जनवरी 2025 के महीने में होंगे। प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन आपके स्कूल में ही होगा। अपने स्कूल में छात्र लगातार उपस्थिति दर्ज करवाते रहें और प्रिंसिपल या क्लास टीचर से जानकारी प्राप्त कर सके। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़