UP Police भर्ती पर CM Yogi का बड़ा फैसला, युवाओं को Age Limit में मिली 3 साल की छूट

UP Police Jobs
Gemini

यूपी पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 साल की बड़ी छूट मिली है, जिसके बाद अब 25 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे। UPPRPB ने श्रेणी-वार जन्मतिथि के अनुसार पात्रता का नया नोटिस जारी किया है, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 है।

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए यह खबर बेहद काम की है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस में 32 हजार ज्यादा पदों पर आवेदन प्रक्रिया चालू है। हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एज लिमिट में छूट देने के लिए उम्मीदवारों को लेकर नए नियमों लागू किए है। अब इन नियमों को लेकर आप परेशान हैं, तो जान लें कि भर्ती में लगने वाले जरुरी डॉक्यूमेंट्स भी रेडी करवाने होंगे। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आयुसीमा से संबंधित नया नोटिस जारी किया है। इसमें कैटेगिरी वाइज एज लिमिट जन्मतिथि के मुताबिक बताई गई है। ऐसे में जिन कैंडिडेट्स की डेट ऑफ बर्थ भर्ती के लिए योग्य होगी केवल वे ही इसमें आवेदन कर सकते हैं।

यूपी पुलिस की इस भर्ती के लिए राज्य सरकार ने उम्मीदवारों को 3 वर्ष की अतिरिक्त आयु छूट देने की घोषणा की है। इस फैसले के बाद 25 वर्ष से कम आयु वाले पुरुष अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे। वहीं महिला उम्मीदवारों को भी इस अतिरिक्त छूट का लाभ प्रदान किया जाएगा। सभी अभ्यर्थी अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के लिए नीचे दी गई तालिका में जन्मतिथि से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।

यूपी पुलिस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता

इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष अर्हता होनी चाहिए। जो भी उम्मीदवार इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे हैं या सम्मिलित होने जा रहे हैं, वो आवेदन के पात्र नहीं होंगे। जनरल/ ओबीसी और एससी पुरुष उम्मीदवार की हाइट 168 सेमी होनी चाहिए। वहीं, एसटी अभ्यर्थियों की ऊंचाई 160 सेमी भी मान्य होगी। महिलाओं की हाइट 152 सेमी और एसटी महिलाओं की हाइट न्यूनतम 147 सेमी होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आखिरी तारीख 30 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर कर सकते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़