Neet UG Results: जल्द खत्म हो सकता है नीट यूजी रिजल्ट का इंतजार, यहां चेक कर सकेंगे स्कोरकार्ड

Neet UG Results
Creative Commons licenses

इस साल करीब 22.7 लाख स्टूडेंट्स को नीट यूजी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। यह रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नीट यूजी रिजल्ट के साथ नीट यूजी कट-ऑफ को भी जारी किया जाएगा।

नीट यूजी परीक्षा 2025 में लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे। ऐसे में अब इन उम्मीदवार का इंतजार खत्म होने वाला है। बता दें कि एनटीए ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नीट यूजी फाइनल आंसर की 2025 जारी कर दिया है। ऐसे में अब किसी भी समय नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी रिजल्ट 2025 की घोषणा कर सकता है। ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल के जरिए आप नीट यूजी रिजल्ट 2025 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

काउंसलिंग

बता दें कि नीट यूजी 2025 की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को नीट यूजी काउंसलिंग में शामिल होना होगा। काउंसलिंग में रैंक और वरीयता के हिसाब से स्टूडेंट्स को देश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। इस सभी औपचारिकताओं को समय पर पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ही मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। वहीं नीट रिजल्ट डेट और टाइम से जुड़ी जानकारी भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर होंगी।

कब तक जारी हो सकता है रिजल्ट

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नीट यूजी 2025 का रिकॉर्ड रिजल्ट जारी होने की डेट से सिर्फ 90 दिनों तक ही सेव रखा जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि आज यानी की 14 जून को नीट यूजी रिजल्ट जारी हो सकता है। ऐसे में इस साल करीब 22.7 लाख स्टूडेंट्स को नीट यूजी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। यह रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपनी डिटेल्स भरकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

वहीं यदि किसी स्टूडेंट्स को नीट यूजी रिजल्ट से जुड़ी कोई शिकायत है, तो वह अपना सवाल [email protected] पर भेज सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर- 011-69227700 और 40759000 पर संपर्क भी कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़