चुनाव आयोग की स्वतंत्रता पर संदेह, दलीलें स्वीकार योग्य नहीं

Doubts on the independence of the Election Commission

मुख्य चुनाव आयुक्त जोति ने बाढ़−प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास और राहत कार्यों को चुनाव की घोषणा में देरी का कारण बताया है। लेकिन इस दलील को स्वीकार करने के लिए कोई तैयार नहीं है।

चुनाव आयोग ने पहले ऐसा कभी नहीं किया था और टीएन शेषन के समय से इसने अपनी एक स्वतंत्र हैसियत बना ली थी। उन्होंने इसे एक ऐसी ऊंचाई दे दी थी जिसका मतदाता सम्मान करते थे। गुजरात में चुनाव की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग जिस तरह का टाल−मटोल कर रहा है उससे कई तरह की आशंकाएं पैदा हो रही हैं। कुछ लोग इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो गुजरात से हैं, का हाथ देखते हैं।        

इसका मतलब यह है कि लोग आयोग की स्वतंत्रता पर संदेह करने लगे हैं। गुजरात विधान सभा की अवधि 22 जनवरी, 2018 को खत्म हो रही है और हिमाचल प्रदेश की 7 जनवरी, 2018 को। पिछले सप्ताह मुख्य आयुक्त एके जोति ने सिर्फ हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीख घोषित की और किसी को पता नहीं कि गुजरात के चुनावों की तारीख कब घोषित की जाएगी।  

जाहिर है कि इसने जो विवाद पैदा कर दिया है उसे बेहतर प्रबंध के जरिए टाला जा सकता था। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने सही टिप्पणी की है कि जिन राज्यों में सरकारों के कार्यकाल छह महीने के भीतर खत्म हो रहे होते हैं वहां एक साथ चुनाव घोषित करने की चुनाव आयोग की परंपरा से हटने का कदम ''गंभीर सवाल'' खड़े कर रहा है।   

मुख्य चुनाव आयुक्त जोति ने बाढ़−प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास और राहत कार्यों को चुनाव की घोषणा में देरी का कारण बताया है। लेकिन इस दलील को स्वीकार करने के लिए कोई तैयार नहीं है। जैसा पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति ने कहा, ''आपात बाढ़−राहत कार्य नौकरशाहों को करना है, राजनीतिज्ञों को नहीं। आदर्श आचार संहिता आपात राहत कार्यों के रास्ते में नहीं आती। यह वर्तमान प्रकल्पों को जारी रखने से भी नहीं रोकती है। आदर्श आचार संहिता की अवधि में सिर्फ नए प्रकल्प घोषित नहीं किए जा सकते हैं।'' आदर्श आचार संहिता एक साझा संहिता है जो चुनाव के दौरान मौजूदा सरकारों, राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों के आचरण के मार्गदर्शन के जरिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को निष्पक्ष माहौल प्रदान करती है।  

कृष्णमूर्ति ने एक अखबार से कहा, ''बेहतर प्रबंधन के जरिए यह सब विवाद टाला जा सकता था। मुझे लगता है कि चुनाव आयोग दोनों चुनावों (गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों को) की घोषणा एक साथ कर सकता था, एक सप्ताह पहले या एक सप्ताह बाद। मेरी चिंता यह नहीं है कि फैसला प्रभावित था या नहीं। मेरी चिंता यह है कि क्या प्रशासनिक तौर पर कोई समाधान निकाला जा सकता था। मुझे लगता है कि मैंने समाधान निकाल लिया होता।'' 

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त की इस टिप्पणी ने चुनाव आयोग के खिलाफ सवालिया निशान लगा दिए हैं। एक बार फिर यह संदेह सामने आ गया है कि नौकरशाह केंद्र सरकार के निर्देश पर चुनाव आयोग को चलाते हैं। इससे आयोग की छवि और प्रतिष्ठा को काफी नुकसान पहुंचा है।  

उदाहरण के लिए देखिए कि राज्य में चुनाव की तारीखों की घोषणा के अनुमान में राज्य सरकार ने क्या किया। वडोदरा नगर निगम की स्थाई समिति के कर्मचारी आनन−फानन में डेढ़ घंटे के लिए बैठे ताकि विभिन्न घोषणाओं को आगे बढ़ाया जा सके। मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने शहर में श्री श्री रविशंकर के दीवाली कार्यक्रमों को मुफ्त सुविधाएं प्रदान करने के अलावा 760 करोड़ रूपयों के प्रकल्पों का उद्घाटन किया। यहीं नहीं, अहमदाबाद नगर परिषद ने शहरी गरीब कल्याण मेले में 3262 थैले बांटे जिसमें मानव गरिमा योजना के तहत चेक, कोष और बांड आदि शामिल थे। इससे 4103 लोगों को सरदारी दान मिला। थैलों के साथ सिलाई मशीन, बर्तन, तिपहिया साईकिल दुग्ध−उत्पाद, सड़क पर सामान बेचने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ठेले और अन्य घरेलू सामान थे। थैले और चेकों की कुल लागत 165 करोड़ रूपया थी। चेक के रूप में दिए गए पैसों में दो हजार रूपए का लड़कियों के लिए विजयलक्ष्मी बांड, दो लड़कियों के बाद नसबंदी कराने वाले माता−पिता को मिलने वाला पांच हजार रूपए का बांड, अहमदाबाद नगर परिषद के नगरी विकास विभाग की ओर से दिया जाने वाला दस हजार रूपए का घूमने वाला कोष तथा सबसे ऊंची, अंतररजातीय शादी के लिए पचास हजार रूपए की राशि शामिल थी। बड़े प्रकल्पों में 165 करोड़ 75 लाख रूपयों की लागत की 150 मिलियन लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाली माही नदी से होने वाली पेयजल आपूर्ति की योजना तथा 38 करोड़ रूपयों का सरूसागर झील का सौंदर्यीकरण का प्रकल्प शामिल हैं। संयोग की बात है कि 2012 के चुनावों के पहले भी झील का सौंदर्यीकरण हुआ था। इन प्रकल्पों की प्रशंसा का पुल बांधने के लिए केंद्रीय मंत्रियों तथा भाजपा−शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का तांता लगा हुआ था।  

इसके तुरंत बाद, प्रधानमंत्री ने भी नेहरू−गांधी खानदान के खिलाफ तीखे हमलों के साथ चुनाव अभियान की शुरूआत के लिए राज्य का दौरा किया। वह यह कहते रहे कि ''परिवार ने गुजरात का विनाश किया है क्योंकि वह गुजरात और गुजराती को नापसंद करता है'' और आने वाले विधान सभा चुनावों को उन्होंने ''विकास और परिवार'' की बीच की लड़ाई बताई।  

यह पुराना सवाल उठता है कि क्या नौकरशाहों को चुनाव आयोग का सदस्य बनाना चाहिए? वे केंद्र सरकार के अनुशासन में हैं और उन्हें प्रभावित किया जा सकता है। हालांकि शेषन ने इस मान्यता को असत्य साबित कर दिया था, हर नौकरशाह शेषन नहीं हो सकता। सरकार का प्रभाव टाला नहीं जा सकता है। हम सभी पूर्व चुनाव आयुक्त एन गोपालास्वामी की ओर से पैदा किए गए उस राजनीतिक बवंडर के बारे में जानते हैं जो उन्होंने 'पक्षपात' का आरोप लगाकर चुनाव आयुक्त नवीन चावला को हटाने की सिफारिश भारत के राष्ट्रपति को अपनी ओर से भेज कर पैदा कर दिया था। इसके समय और संविधान के प्रावधानों की तय हो चुकी व्याख्या से हटकर होने के कारण गोपालास्वामी की कार्रवाई से सरकार में कई लोगों की भौंहें तन गई थीं। बाद में, चावला को मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर पदोन्नति दे दी गई। सरकार ने उन्हें हटाने की गोपालस्वामी की सिफारिश को इस आधार पर खारिज कर दिया कि इसमें कोई योग्यता नहीं है। चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर शोर का ज्यादा अर्थ नहीं है क्योंकि यह एक संवैधानिक पद है। सरकार खुद ही सावधानी बरत सकती है और वह कुछ ऐसा नहीं करे जिससे आयोग की स्वतंत्रता या निष्पक्षता पर कोई छाया पड़े। आयोग को इस तरह काम करना चाहिए कि विवाद की कोई गुंजाईश नहीं हो। 

स्थिति सुधारने के लिए अभी भी समय है। चुनाव आयोग को गुजरात की तारीखें सीधे घोषित कर देनी चाहिए ताकि उसकी निष्पक्षता को कोई चुनौती नहीं रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मामले को संभाल सकते हैं और यह देख सकते हैं कि आयोग तुरंत तारीखें घोषित करता है। गुजरात चुनाव की तारीखों में वह अनावश्यक रूप से उलझ रहे हैं।

- कुलदीप नैय्यर

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़