हार से अब तक नहीं उबरे, चुनाव ही नहीं शायद हिम्मत भी हार गया है समूचा विपक्ष

opposition-parties-are-failed-in-counter-modi-government

चंद्रबाबू नायडू एग्जिट पोल के बाद से ही गायब हो गए हैं। 16 मई तक उनका सरकारी विमान दिल्ली से लेकर कोलकोता, पटना, रांची, भुवनेश्वर सहित सभी गैर-बीजेपी शासित राज्यों की हवाई पट्टी पर लगातार लैंड होता सबने देखा था। अब वे कहां हैं किसी को खबर नहीं।

मोदी सरकार को दोबारा प्रचंड बहुमत से सत्ता में आये 100 दिन हो गए हैं। सब ओर सरकार के बड़े फैसलों की चर्चा हो रही है खासकर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाने के ऐतिहासिक निर्णय की। ट्रिपल तलाक के विरुद्ध कानून बनाने से लेकर पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर अलग-थलग कर देने वाली कूटनीति की भी तारीफ हो रही है। निःसंदेह इस सरकार ने शुरुआत से ही अपने अटल इरादों के साथ काम करना आरंभ किया है जिसके नतीजे जनस्वीकार्यता के पैमाने से सार्थक नजर भी आ रहे हैं। लेकिन हमें लोकतांत्रिक सरकारों की जनक संसदीय राजनीति की चर्चा भी इन 100 दिनों के आलोक में करनी चाहिये। अटल जी कहा करते थे कि" विपक्ष का मतलब है विशेष पक्ष"

जाहिर है संसदीय लोकतंत्र में जो दल सत्ता में होता है उसकी अपनी महत्ता और स्वीकार्यता तो स्वयं सिद्ध है ही लेकिन विपक्ष की भूमिका भी एक विशिष्ट अर्थ धारण किये हुए है। मोदी सरकार के पहले 100 दिन जहां बीजेपी के लिये उत्साह से भरे हैं वही ऐसा लगता है कि विपक्ष के लिये ये 100 दिन 23 मई 2019 के जलजले से अभी तक उबार नहीं पाए हैं। इन 100 दिनों में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की हालत किसी लावारिस की तरह दिखी है। उसके अध्यक्ष का पद तीन महीने तक परिवार और उसके बाहर झूलता रहा। राहुल गांधी के दृढ़तापूर्वक अपने त्यागपत्र पर डटे रहने से एक बारगी लगा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी का हुलिया अब बदल सकता है लेकिन जो कुछ हुआ वह सामने है।

इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 371 में ऐसा क्या है, जो इसे बरकरार रखना चाहती है मोदी सरकार

चंद्रबाबू नायडू एग्जिट पोल के बाद से ही गायब हो गए हैं। 16 मई तक उनका सरकारी विमान दिल्ली से लेकर कोलकोता, पटना, रांची, भुवनेश्वर सहित सभी गैर-बीजेपी शासित राज्यों की हवाई पट्टी पर लगातार लैंड होता सबने देखा था। अब वे कहां हैं किसी को खबर नहीं। उनकी पार्टी बीजेपी में विलय होने की तैयारियों में है ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने रात के अंधेरे में अपने श्वसुर एनटी रामाराव का तख्तापलट कर सीएम की कुर्सी हथियाई थी।

बिहार में महागठबंधन के नेता सामाजिक न्याय के नए राजकुमार तेजस्वी यादव को तीन महीने तक तलाशने के बाद थक हार कर बैठ गए हैं। ममता बनर्जी मोदी और अमित शाह को गरियाने की शैली लगता है, छोड़ चुकी हैं और उन्होंने अपना पूरा ध्यान बंगाल का किला कैसे बचाया जाए इस पर फोकस कर लिया है। कभी मोदी को टक्कर देने के लिये उतावले अरविन्द केजरीवाल को समझ आ चुका है कि लुटियन्स जोन में घुसने की कोशिशें कहीं उन्हें दिल्ली सचिवालय से ही बाहर न कर दें इसलिये वह 370 जैसे मुद्दे पर मोदी और अमित शाह के पीछे खड़े नजर आए। अब आये दिन वे एलजी का रोना नहीं रो रहे हैं। कांग्रेस के साथ समझौता अगर विधानसभा चुनाव में नहीं हुआ तो केजरीवाल की विदाई तय है यह खुद केजरीवाल को पता है।

राहुल गांधी की अमेठी से हार होने पर सियासत छोड़ देने की घोषणा करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को भी इन 100 दिनों में कहीं ठहाका लगाते किसी को नहीं दिखे उल्टे कैप्टन साहिब ने उन्हें ठिकाने जरूर लगा दिया। महाराष्ट्र की तीसरी बड़ी ताकत रही एनसीपी के घर में अब गिनती के लोग बचे हैं। इस राज्य में अमित शाह का यह कहना कि अगर उन्होंने दरवाजे पूरे खोल दिये तो दूसरे घर खाली हो जाएंगे कोई अतिश्योक्ति नहीं है। समझा जा सकता है कि महाराष्ट्र का सियासी मिजाज क्या कह रहा है। कर्नाटक में कांग्रेस और जेडी-एस का किला भी इन्हीं 100 दिनों में जमींदोज हुआ है। हरियाणा में हुड्डा कब तक और किस हद तक कांग्रेस का साथ देंगे यह अगले एक महीने में साफ हो जाएगा। वैसे पिता पुत्र की हरियाणा में हुई हार ने उनकी सियासत पर सवाल खड़े कर दिये हैं इसलिए 370 पर मोदी सरकार का समर्थन करके  हुड्डा ने हरियाणा में स्पष्ट सन्देश दे दिया है जिसे कांग्रेस को समझ लेना चाहिये।

इसे भी पढ़ें: 100 दिनों में हर दिन भारत को एक उपलब्धि दिलायी मोदी सरकार ने

यूपी में बुआ बबुआ की जोड़ी तो नतीजों के एक महीने बाद ही सड़क पर बिखर गई। मायावती ने जिस तरह से 370 पर मोदी का साथ दिया है उससे साफ है कि यूपी के खेल में अब सैफई खानदान के दिन लद गए हैं। 100 दिन में सबसे अधिक राजनीतिक प्रभाव अगर किसी दल का कमजोर हुआ है तो वह समाजवादी पार्टी का यूपी में। लगातार दो प्रयोग कर अखिलेश यादव ने न केवल खुद को नौसिखिया साबित कर लिया बल्कि सपा के कैडर और प्रभाव को भी खत्म-सा करके रख दिया।

आंध्र में अब खेल सिर्फ जगनमोहन और बीजेपी के बीच होगा क्योंकि खुद जगनमोहन चाहते हैं कि उनके पुश्तैनी दुश्मन चन्द्रबाबू की स्थाई विदाई इस राज्य से हो इसके लिये वह मौजूदा तेलगुदेशम के बीजेपी में विलय की कोशिशों को पर्दे के पीछे से मदद कर रहे हैं यानी आंध्र से नायडू का अस्तित्व संकट में है। इन 100 दिनों में तेलुगू देशम के सभी बड़े नेता बीजेपी में आ चुके हैं। तेलंगाना में टीआरएस के सामने न कांग्रेस की चुनौती है न जगनमोहन और चन्द्रबाबू की, यहाँ बीजेपी ने तेजी के साथ अपनी स्थिति मजबूत की है।

अपने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की समाप्ति के तत्काल बाद दिल्ली में प्रधानमंत्री ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी जिस दूरदर्शी और रणनीतिक तरीके से नियोजन और काम करती है उसका अंदाजा मीडिया के लोग कभी लगा नहीं सकते हैं। मोदी अमित शाह ने इसे साबित भी किया है मसलन बंगाल को भेदने के बाद अब इस जोड़ी के निशाने पर तमिलनाडु है जहां बीजेपी के लिये अभी तक कोई जमीन नहीं बन पाई है। इन्हीं 100 दिनों के अंदर तमिलनाडु मिशन की झलक हम समझ सकते हैं जहां से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन को तेलंगाना का राज्यपाल बनाया गया हैं। डॉ. सुंदरराजन एक बड़े कांग्रेस घराने से ताल्लुक रखती हैं लेकिन बात सिर्फ इतनी भर नहीं है क्योंकि डॉ. सुंदरराजन की नियुक्ति की रजनीकांत ने विशेष तारीफ की है उन्होंने इसे तमिलनाडु का सम्मान बढ़ाने वाला निर्णय बताकर इस राज्य में हलचल पैदा कर दी है।

रजनीकांत ने कश्मीर से 370 हटाने के मामले में भी मोदी की तारीफ की है। संभव है अमित शाह मिशन रजनीकांत पर ही काम कर रहे हों। डॉ. सुंदरराजन नाडार जैसी पिछड़ी जाति से आती हैं जिसका तमिलनाडु में अच्छा प्रभाव है। कामराज जैसे दिग्गज नेता इसी नाडार जाति से आते थे। समझा जा सकता है कि अमित शाह किस व्यापक और महीन रणनीति पर काम कर रहे हैं। केरल में आरिफ मोहम्मद खान को राज्यपाल और पार्टी अध्यक्ष मुरलीधरन को केंद्र में मंत्री बनाकर इस राज्य में भी भविष्य के लिये रास्ता तैयार किया गया है। असल में मोदी अमित शाह ने इन 100 दिनों में न केवल कांग्रेस बल्कि सभी क्षेत्रीय दलों को भी अपने अपने ठिकानों में कैद कर दिया है। उनके लिये फिलहाल सोचने समझने के लिये स्पेस ही नजर नहीं आ रहा।

इसे भी पढ़ें: Modi 100: जानिये वो 10 बड़े कदम जो मंदी की मार से बचा लेंगे अर्थव्यवस्था को

इस बीच हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड जैसे राज्यों के विधानसभा चुनाव आ चुके हैं। विपक्षी दल अभी तक लोकसभा की शिकस्त से उबर नहीं पाए ऊपर से 370, पाकिस्तान, ट्रिपल तलाक, जनसंख्या नियंत्रण जैसे बड़े मुद्दों पर सरकार के एक्शन ने विपक्षियों को मुद्दों का टोटा खड़ा कर दिया है क्योंकि सबको पता है कि इन राज्यों में उनका मुकाबला वहां की सरकारों के साथ मोदी अमित शाह से भी होगा जिनकी दहाड़ में 100 दिनों की उपलब्धियां भी होंगी।

अंदाजा लगाया जा सकता है कि समूचे विपक्ष के पास आज कोई कार्ययोजना नजर नहीं आ रही है भविष्य के लिये। वहीं अमित शाह देश भर में पार्टी संगठन के चुनाव करा रहे हैं। 12 करोड़ लोगों तक सदस्यता की दस्तक का दावा किया गया है इन दिनों मप्र, राजस्थान, यूपी, बिहार, बंगाल, दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड सहित उन सभी राज्यों में मंडल और जिला इकाइयों के चुनाव हो रहे हैं जहां अभी विधानसभा चुनाव नहीं होने जा रहे हैं। अधिकतर राज्यों में मंडल (यानी लगभग ब्लाक इकाई) और जिला अध्यक्ष के लिये इस बार 35 से 40 साल की आयु सीमा के लिये निर्देश जारी किए गए हैं। सदस्यता अभियान के लिये सभी बड़े नेताओं ने अपने-अपने इलाकों से समाज के सभी वर्गों के लोगों को घर जाकर पार्टी से जोड़ा है। समझा जा सकता है कि संगठन के स्तर पर इन 100 दिनों में बीजेपी ने किस व्यापक और दीर्घकालिक परिणाम केंद्रित कार्ययोजना पर काम आरम्भ किया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि बीजेपी 50 प्रतिशत वोट के लक्ष्य पर काम कर रही है और उसकी सत्ता की आयु 50 साल से कम नहीं होनी चाहिये। फिलहाल तो इस लक्ष्य में कोई खास ब्रेकर नजर नहीं आ रहा है। इसलिये 100 दिन बीजेपी के उत्सव से ज्यादा भारत के सकल विपक्ष की विवशता और किंकर्तव्यविमूढ़ता की आलोच्य अवधि अधिक निरूपित किये जा सकते हैं।

- डॉ. अजय खेमरिया

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़