CSK की जीत के बाद Hardik Pandya ने MS Dhoni को लेकर दिया शानदार बयान, कहा- उनसे हारने में भी खुशी है

Hardik Pandya and MS Dhoni
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 30 2023 3:30PM

मुंबई इंडियंस के साथ ही अब चेन्नई सुपर किंग्स ने भी कुल पांच बार आईपीएल जीतने की उपलब्धि हासिल की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने बारिश होने के बावजूद भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीएसके ने डकवर्थ लुइस सिस्टम से खेलते हुए इस मुकाबले में 15 ओवर में 171 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया और उसे हासिल किया।

गुजरात टाइटंस अपने लगातार दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने के सपने को पूरा करने में सफल नहीं हो सकी। जोरदार बारिश के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से मात दी। इस मुकाबले में हारने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या का बयान भी सामने आया है। उन्होंने पोस्ट मैच सैरेमनी के दौरान अपने मेंटर और प्रतिद्वंद्वी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की।

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृ्त्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स से मात खाने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि उनके लिए नियति ने यही लिखा था कि वो चेन्नई सुपर किंग्स को रिकॉर्ड जीत की बराबरी करने के लिए खिताब जीताएं। बता दें कि मुंबई इंडियंस के साथ ही अब चेन्नई सुपर किंग्स ने भी कुल पांच बार आईपीएल जीतने की उपलब्धि हासिल की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने बारिश होने के बावजूद भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने डकवर्थ लुइस सिस्टम से खेलते हुए इस मुकाबले में 15 ओवर में 171 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया और उसे हासिल किया।

चेन्नई को मिली जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैं उनके लिए खुश हूं। किस्मत ने उनके लिए यही लिखा था। बता दें कि आईपीएल के अब तक के इतिहास में ये पहला मौका है जब फाइनल मुकाबला रिजर्व डे पर खेला गया हो। बारिश के कारण 28 मई को तय दिवस पर लीग का फाइनल नहीं हो सका था।

हार्दिक पांड्या ने कहा कि अगर मुझे हारना है, तो मुझे उनसे हारने में कोई दिक्कत नहीं है। अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें होती हैं और वह उन सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं जिन्हें मैं जानता हूं। भगवान दयालु रहे हैं, भगवान मुझ पर भी दयालु रहे हैं लेकिन आज रात उनकी थी।’’ 

फैंस को धोनी ने नहीं किया निराश
धोनी ने स्वयं अब तक अगले साल आईपीएल में खेलने से इनकार नहीं किया है लेकिन कहा कि ऐसा होने के लिए उनके शरीर का साथ देना जरूरी है। छह गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे जडेजा ने खिताबी जीत अपने कप्तान धोनी को समर्पित की। जडेजा ने कहा, ‘‘मैं इस जीत को सीएसके टीम के एक विशेष सदस्य महेंद्र सिंह धोनी को समर्पित करना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अद्भुत लग रहा है, अपने घरेलू दर्शकों के सामने पांचवां खिताब जीतना। मैं गुजरात से हूं और यह एक विशेष भावना है। मैदान में मौजूद दर्शक शानदार रहे हैं। वे देर रात तक बारिश रुकने का इंतजार कर रहे थे, मैं सीएसके के प्रशंसकों को बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगा जो हमारा समर्थन करने यहां आए।’’ 

आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़ने पर जडेजा ने कहा, ‘‘मैं बस सोच रहा था कि मुझे जितना हो सके उतना कड़ा प्रहार करने की जरूरत है। गेंद कहां जाएगी मैं इस बारे में नहीं सोच रहा था, बस कड़ा प्रहार करने की कोशिश कर रहा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने ऊपर भरोसा कर रहा था और सीधा हिट करना चाह रहा था क्योंकि मुझे पता है कि मोहित धीमी गेंद फेंक सकता है।’’ टाइटंस अपने खिताब का बचाव करने में नाकाम रहे लेकिन पंड्या ने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों से इससे अधिक कुछ नहीं मांग सकते। उन्होंने कहा, ‘‘हमने बहुत सारी योजनाओं को लागू किया और पूरी जान लगाकर खेले। हम हमेशा एक ऐसी टीम रहे हैं जो एकजुट रहती है और किसी ने हार नहीं मानी है। हम एक साथ जीतते हैं और हम एक साथ हारते हैं। शायद आज उन मुकाबलों में से एक है। मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो बहाने बनाते हैं। सुपरकिंग्स ने बेहतर क्रिकेट खेली।’’ 

हार्दिक ने कहा, ‘‘साई का भी विशेष उल्लेख। वह अपने जीवन में शानदार काम करने जा रहा है। मैं उन लोगों के लिए बेहद खुश हूं। मोहित, शमी, राशिद हर कोई, सभी ने जिम्मेदारी ली। कोचिंग स्टाफ का भी विशेष उल्लेख। मैं उनसे और अधिक कुछ नहीं मांग सकता।’’ सीएसके के मध्य क्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने फाइनल से ठीक पहले आईपीएल से संन्यास के फैसले की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि वह अपने क्रिकेट करियर के ‘परीकथा जैसे अंत’ के बाद अपने जीवन के बाकी हिस्से में मुस्कुरा सकते हैं। रायुडू ने कहा, ‘‘यह एक परीकथा जैसा अंत है। मैं इससे अधिक कुछ और नहीं मांग सकता। मैं भाग्यशाली हूं कि शानदार टीमों का हिस्सा रहा। मैं अपने बाकी बचे जीवन में मुस्कुरा सकता हूं। मैंने पिछले 30 वर्षों में जितनी मेहनत की है, मुझे खुशी है कि मैंने इस तरह अंत किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़