पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने की रियासी आतंकी हमले की निंदा, सोशल मीडिया पर शेयर किया 'All Eyes on Vaishno Devi Attack'

 Hasan Ali
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 13 2024 12:53PM

रियासी में बस पर हुए आतंकी हमले की दुनियाभर में निंदा हो रही है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वहीं अब पड़ोसी मुल्क से भी इसकी निंदा की गई है। दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने भी श्रद्धालुओं से भरी बस पर इस कायराना हमले की निंदा की है।

जम्मू-कश्मीर के रियासी में बस पर हुए आतंकी हमले की दुनियाभर में निंदा हो रही है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वहीं अब पड़ोसी मुल्क से भी इसकी निंदा की गई है। दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने भी श्रद्धालुओं से भरी बस पर इस कायराना हमले की निंदा की है। उनकी पोस्ट की जहां कई लोग तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोगों को उनकी पोस्ट चुभन का काम कर रही है। लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। जिसके बाद नौबत यहां तक आ गई कि, हसन अली की अब सफाई भी देनी पड़ी है। 

दरअसल, 9 जून को रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया था। इस हमले में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई थी। हसन अली ने आंतकी हमले की अपनी संवेदना जताते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। 

इस दौरान उन्होंने लिखा, आतंकवाद/हिंसा एक गंभीर मुद्दा है, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म के खिलाफ हो, इसलिए मैंने इसे शेयर किया था। मैं जहां भी और जिस तरह से भी संभव हो शांति का समर्थन करने की कोशिश करता हूं। मैंने हमेशा गाजा में हुए हमलों की निंदा की है और जहां भी निर्दोष लोगों पर हमला किया जा रहा है, वहां ऐसा करना जारी रखूंगा। हर इंसान की जान मायने रखती है। अल्लाह ग्वादर में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जन्नत में स्थान दे, आमीन। 

वहीं हसन अली की पत्नी शामिया आरजू ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर All Eyes on Vaishno Devi Attack की स्टोरी शेयर की। बताते चलें कि हसन अली की पत्नी भारत की  रहने वाली हैं, जो मूल रूप से मेवात जिले की हैं। 

हसन अली की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 24 टेस्ट, 66 वनडे और 51 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 80 विकेट, वनडे में 100 विकेट और टी20 में 60 विकेट दर्ज हैं। हालांकि, मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़