IPL में खेलने को तैयार युजवेंद्र चहल, कहा- वापिस लौट आया है पुराना युजी!

Yuzvendra Chahal

भारत की टी20 विश्व कप में जगह नहीं बना सके लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि, मैं इतना ही कह सकता हूं कि पुराना युजी वापिस आ गया है।चहल उन खिलाड़ियों में से होंगे जो भारतीय टीम में जगह वापिस पाने की कोशिश करेंगे।

दुबई। भारत की टी20 विश्व कप में जगह नहीं बना सके लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने गुरूवार को कहा कि इस साल आईपीएल के दूसरे चरण में वह पहले की तरह चतुर और विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ अभ्यास सत्र में चहल ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंदों का सामना भी किया। टीम के साथ पहले अभ्यास सत्र के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ अच्छा लग रहा है। मैं अपनी गेंदबाजी से खुश हूं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ जब आपको पता है कि अंकतालिका में आपकी स्थिति अच्छी है तो मनोबल बढा हुआ रहता है। लंबे समय बाद अच्छी गेंदबाजी करने से खुशी होती है। मैं इतना ही कह सकता हूं कि पुराना युजी लौट आया है।’’

इसे भी पढ़ें: IPL Update: 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी दिल्ली कैपिटल्स

कोरोना महामारी के कारण मई में बीच में रोका गया आईपीएल रविवार से यूएईमें फिर शुरू होगा। चहल उन खिलाड़ियों में से होंगे जो भारतीय टीम में जगह वापिस पाने की कोशिश करेंगे। भारत में आईपीएल के पहले सत्र में वह नाकाम रहे थे और सात मैचों में चार विकेट लिये थे। मुख्य कोच माइक हेसन ने सत्र की रणनीति के बारे में कहा ,‘‘ अभ्यास की बात करें तो सभी को अपनी भूमिका पता है। हमने बैठकों में इस पर बात की है इसलिये नेट पर सभी को पता है किससे क्या उम्मीद है।’’ आरसीबी फिलहाल सात में से पांच मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़