न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले बोले अजहरुद्दीन, ईशान और अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मिलना चाहिए मौका

Azharuddin
अंकित सिंह । Oct 30 2021 12:38PM

न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता आसान हो सकता है क्योंकि उसके बाद भारत को अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी कमजोर टीमों से भिड़ना होगा।

टी-20 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से बुरी तरह से हार गया था। इसके बाद से टीम के चयन को लेकर भी लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। इन सबके बीच भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा बयान दिया है। अपने बयान में अजहरुद्दीन ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को हर हाल में जीतने के लिए उतरना होगा। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता आसान हो सकता है क्योंकि उसके बाद भारत को अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी कमजोर टीमों से भिड़ना होगा। 

इसे भी पढ़ें: ICC टी-20 रैंकिंगः एक पायदान लुढ़क पांचवें स्थान पर खिसके विराट कोहली

पहले मैच में हार के बाद माना जा रहा है कि टीम इंडिया में बड़े बदलाव हो सकते हैं। वरूण चक्रवर्ती की मिस्ट्री स्पिन पर भी अब सवाल उठाए जाने लगे। कप्तान विराट कोहली ने भी इस बात के संकेत दिए थे कि हमने अपना प्लेइंग बेस्ट उतारा था लेकिन अगर बदलाव की गुंजाइश होती है तो हम उस पर विचार करेंगे। इसी को लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी अपनी राय रखी है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने KOO अकाउंट पर लिखा कि हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में पूरी तैयारी के साथ उतरना चाहिए। उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर यह भी कहा कि अगर हार्दिक पांड्या अनफिट हैं तो उनके जगह ईशान किशन को खेलने का मौका मिलना चाहिए और वरुण चक्रवर्ती की जगह आर अश्विन को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ समान एकादश उतार सकता है भारत

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की तर्ज पर भारतीय टीम प्रबंधन टी20 विश्व कप में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ‘करो या मरो’ के मुकाबले में समान एकादश उतार सकता है। एक हार के बाद टीम में बदलाव नहीं करने की आदत सीएसके की रही है। भारतीय टीम भी उसी एकादश पर भरोसा कर सकती है जिसे पाकिस्तान ने दस विकेट से हराया था। पाकिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन से टीम संयोजन को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं लेकिन समझा जाता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम संयोजन में धोनी की राय काफी मायने रखेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़