BAARC का डेटा आया सामने, IPL 2023 में टीवी विज्ञापनों में देखने को मिली 42% गिरावट

ipl match stadium
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 28 2023 5:20PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 को टीवी पर भी प्रसारित किया जा रहा है। इसी बीच बार्क ने ताजा आंकड़े जारी किए है, जिसमें बताया गया है कि 29 मुकाबलों में टीवी पर आए विज्ञापनों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का देश के अलग अलग हिस्सों में सफलता के साथ आयोजन किया जा रहा है। आईपीएल का प्रसारण एक तरफ जहां जियो टीवी पर हो रहा है वहीं टीवी पर भी दर्शक आईपीएल के मुकाबलों को देख सकते है। मगर इस बार आईपीएल के आयोजन के दौरान हैरान करने वाले आंकड़े भी सामने आए है।

इंडियन प्रीमियर लीग में टीवी पर विज्ञापनदाताओं की संख्या में लगातार भारी गिरावट हो रही है। ये जानकारी बार्क द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों से ये पता चली है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक आईपीएल में 29 मुकाबले खेले गए है। टीवी पर एडवर्टाइजर्स की संख्या में 42 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 47 विज्ञापनदाता ही टीवी पर एड दे रहे है। हालांकि बीते सीजन की अपेक्षा ये संख्या काफी कम है। आंकड़ों के मुताबिक बीते सीजन में 81 विज्ञापनदाता टीवी पर एड दिया करते थे।

आईपीएल के दौरान इस सीजन में टीवी पर विज्ञापन देने वाले कई ब्रैंड की दिलचस्पी कम हुई है। वहीं बार्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीजन में सिर्फ 37 श्रेणियों में ही टीवी पर विज्ञापन दिखाए गए है। इसके परिणामस्वरूप इस साल टीवी पर विज्ञापन देने की श्रेणी में 35% की गिरावट आई है। पिछले साल के आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ19 मुकाबलों तक टीवी पर 57 श्रेणियों में विज्ञापन दिए जाते थे।

जानकारी के मुताबिक टीवी पर इस वर्ष उन ब्रैंड्स की संख्या में गिरावट आई है जो टीवी पर विज्ञापन देने के इच्छुक है। इस वर्ष सिर्फ 86 ब्रैंड ही टीवी पर विज्ञापन देने के इच्छुक हुए है। वहीं बीते वर्ष आयोजित हुए आईपीएल यानी आईपीएल 2022 में टीवी पर 136 ब्रांड का विज्ञापन देखा गया था। इस वर्ष इस आंकड़े में भी गिरावट देखने को मिली है जो कि अब 36 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि इस वर्ष बायजूस, क्रेड, ऐको, पेटीएम, स्विगी जैसी कंपनियों ने टीवी पर विज्ञापन नहीं दिए है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़