BAN vs AFG: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, नजमुल हुसैन और मेहदी हसन ने खेली बेहतरीन पारी

Bangladesh beat Afghanistan by 6 Wicket
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 7 2023 5:18PM

विश्व कप में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत से की। इस जीत के साथ उसके एक मैच में दो अंक हो गए है।

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को विश्व कप में 6 विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत से की। इस जीत के साथ उसके एक मैच में दो अंक हो गए है। वो न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। तीनों टीमों के दो-दो अंक हैं। बेहतर नेटरनेट के आधार पर न्यूजीलैंड टॉप पर है। 

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवर में 156 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने 34.4 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाकर मैच को जीत लिया। मुकाबले में अर्धशतक लगाने के अलावा 4 विकेट लेने वाले मेहदी हसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

इसके साथ ही बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शांतो ने नाबाद 59 रन बनाए। उन्होंने 83 गेंद में पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। मेहदी हसन मिराज ने 73 गेंद पर 57 रन की पारी खेली। इस दौरान पांच चौके लगाए। शाकिब अल हसन 14 और लिटन दास 13 रन बनाकर आउट हुए। तंजीद हसन ने पांच रन बनाए। मुशफिकुर रहीन दो रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी तरफ अफगानिस्तान के लिए फजहलहक फारूकी, अजमतुल्लाह ओमरजई और नवीन उल हक ने एक-एक विकेट झटका। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़