एशियन गेम्स 2023 में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर जीता ब्रॉन्ज मेडल

एशियन गेम्स 2023 में बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने दो बार की पाकिस्तान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं पाकिस्तान की पूरी टीम 64 रन भी बना सकी थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 19वें ओवर में जीत दर्ज की।
एशियाई खेलों में बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। बांग्लादेश की गेंदबाजी शानदार रही थी और पाकिस्तान की पूरी टीम 64 रन भी बना सकी थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 19वें ओवर में जीत दर्ज की।
बांग्लादेश की कप्तानी निगर सुल्ाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही जिसके बाद पहले ओवर में शवाल और दूसरे ओवर में सिद्रा अमीन के रूप में दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला रुका नहीं। निर्धारित 20 ओवरों में पाकिस्तान टीम 9 विकेट खोकर 64 रन ही बना सकी।
बांग्लादेश के लिए शोरना एक्टर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, उन्होंने अपने 4 ओवरों में 16 रन दिए। संजीदा एक्टर ने 4 ओवरों में 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत सधी हुई लेकिन पावरप्ले में पहले विकेट गिरने के बाद टीम भी दबाव में आ गई थी। पांचवें ओवर में शमीमा सुल्ताना 13 और सातवें ओवर में साथी रानी 13 रन बनाकर पवेलियन लौटी। शोरना एक्टर ने अंतिम ओवरों में अहम रन बनाए, जब टीम दबाव में थी। 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर बांग्लादेश ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ एशिया गेम्स में महिला क्रिकेट में बांग्लादेश ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।Solid performance 👏
— ICC (@ICC) September 25, 2023
Bangladesh claim Bronze Medal at the #AsianGames Women’s T20Is after defeating Pakistan 🥉
📝: https://t.co/kJ84KHBMB9 pic.twitter.com/5qIWajpRmR
अन्य न्यूज़











