जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, Shubman Gill को सौंपी टीम की कमान

shubman Gill
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 24 2024 6:35PM

भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने आखिरकार स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई द्वारा ऐलान किए गए इस 15 सदस्यीय टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है। बता दें कि, दोनों टीमों के बीच ये सीरीज 6 जुलाई से शुरू होगी।

अगले महीन से शुरू होने वाली भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने आखिरकार स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई द्वारा ऐलान किए गए इस 15 सदस्यीय टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है। बता दें कि, दोनों टीमों के बीच ये सीरीज 6 जुलाई से शुरू होगी। 

वहीं टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने से चूकने वाले शुभमन गिल को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया, जबकि अभिषेक शर्मा और रियान पराग को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। 

जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को आराम दिए जाने के बाद तेज गेंदबाज खलीली अहमद और आवेश खान जो टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी जुड़े उन्हें भी 15 सदस्यीय टीम में मौका मिला है। फैंस की निराशा के बावजूद अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वैश्विक शोपीस से बाहर रखे गए रिंकू सिंह को भी टीम में मौका मिला है। 

जबकि टीम में संजू सैमसन और ध्रुप जुरेल को बतौर विकेटकीपर टीम में जोड़ा गया है। हालांकि, अभी कोच कौन होगा इसकी पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल, कयास लगाए जा रहे हैं कि एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ बतौर हेड कोच जाएंगे। 

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय स्क्वॉड

शुबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार , तुषार देशपांडे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़