ICC World Cup 2023: नहीं होगी विश्व कप 2023 ओपनिंग सेरेमनी, जानिए पूरी डिटेल

BCCI decides to cancel ODI World Cup 2023 opening ceremony
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 3 2023 5:25PM

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी आयोजित नहीं की जाएगी। बल्कि इसकी जगह 4 अक्टूबर को सभी कप्तान एक-दूसरे से मिलेंगे और वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन होगा।

वर्ल्ड कप 2023 ओपनिंग सेरेमनी को लेकर नया अपडेट आया है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी आयोजित नहीं की जाएगी। बल्कि इसकी जगह 4 अक्टूबर को सभी कप्तान एक-दूसरे से मिलेंगे और वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन होगा। इसके बाद एक लेजर शो होगा। फिलहाल, अब तक ओपनिंग सेरेमनी को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

बता दें कि, पहले 4 अक्टूबर को वर्ल्ड कप के आगाज से पहले रंगारंग कार्यक्रम की चर्चा थी। इस सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह, तमन्ना भाटिया, अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल और आशा भोंसले के परफॉर्म करने की खबरें थीं। वहीं ये आयोजन शाम 7 बजे होना था। लेकिन कहा जा रहा है कि 19 अक्टूबर को बीसीसीआई वर्ल्ड कप की क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित कर सकता है। ये भी खबरें हैं कि 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान मैच के पहले भी कुछ विशेष आयोजन हो सकते हैं। 

इससे पहले भी वर्ल्ड कप 2023 कई चीजों को लेकर कंट्रोवर्सी में रहा। पहले शेड्यूल को लेकर आलोचनाएं हुईं इसके बाद वेन्यू को लेकर भी विवाद हुए। टिकट घोटाले की भी खबरें आईं। अब ओपनिंग सेरेमनी का ना होने की खबर से फैंस काफी नाराज हैं। 

फिलहाल, वर्ल्ड कप का ओपनिंग मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच है। जबकि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़