BCCI सचिव जय शाह ने किया कंफर्म, जस्टिन लैंगर और रिकी पोंटिंग को नहीं दिया मुख्य कोच बनने का ऑफर

Jay Shah
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 24 2024 12:31PM

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि, न तो मैंने और न ही बीसीसीआई ने किसी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से संपर्क किया है। कुछ मीडिया चैनलों में चल रही खबरें पूरी तरह से गलत हैं। पोंटिंग और लैंगर दोनों आईपीएल में क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच के रूप में शामिल हैं।

 टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही भारतीय टीम के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया का मुख्य कोच बदला जाएगा, जिसके लिए बीसीसीआई ने आवेदन मांगे हैं। इस बीच कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर को मुख्य कोच बनने का ऑफर दिया। हालांकि, अब इन सभी रिपोर्ट्स पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि, बोर्ड ने किसी भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को कोचिंग के लिए ऑफर नहीं दिया है। 

दरअसल, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि, न तो मैंने और न ही बीसीसीआई ने किसी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से संपर्क किया है। कुछ मीडिया चैनलों में चल रही खबरें पूरी तरह से गलत हैं। पोंटिंग और लैंगर दोनों आईपीएल में क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच के रूप में शामिल हैं। 

बीसीसीआई सचिव ने आगे कहा कि, हमारी राष्ट्रीय टीम के लिए सही कोच ढूंढना एक सावधानीपूर्वक और गहन प्रक्रिया है। हम ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो भारतीय क्रिकेट संरचना की गहरी समझ रखते हैं और रैंकों में आगे बढ़े हैं। साह ने ये भी बताया कि भारतीय घरेलू क्रिकेट की समझ होना अगले कोच की नियुक्ति के लिए अहमद मानदंडों में से एक होगा। उन्होंने कहा कि ये समझ टीम इंडिया को अगले स्तर तक ले जाने के लिए अहम होगी। 

बता दें कि, हाल ही में जस्टिन लैंगर और रिकी पोंटिंग ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें बीसीसीआई की तरफ से मुख्य कोच के पद के लिए प्रस्ताव आया था। हालांकि, दोनों ने इस ऑफर को खारिज कर दिया। अब बोर्ड सचिन ने दोनों दिग्गजों के दावे को खारीज कर दिया है। 

गौतम गंभीर के नाम पर जोर

वहीं, पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर भी मुख्य कोच के दावेदार हैं। दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई ने पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर से इसको लेकर चर्चा की है। गंभीर इस समय आईपीएल में केकेआर के मेंटॉर हैं। उनकी मेंटरशिप में टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। इससे पहले वह लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे। 

तीनों फॉर्मेट के लिए एक हेड कोच

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में साफ किया था कि अगल फॉर्मेट के लिए अगल कोच नहीं होगा। बल्कि ऐसे में तीनों फॉर्मेट के लिए एक ही कोच की तलाश होगी। जो 3.5 साल तक भारतीय टीम की जिम्मेदारी संभालेगा। वहीं नए कोच के आवेदन के लिए बोर्ड ने आवेदन की आखिरी तारीख 27 मई को निर्धारित की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़