एक कप्तान की पॉलिसी पर लौटा BCCI, श्रीलंका सीरीज से पहले होगा रोहित शर्मा के नाम का ऐलान

Rohit Sharma
प्रतिरूप फोटो

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में बताया कि सिलेक्टर्स, प्लेयर्स, कोच सब चाहते हैं कि रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जाए। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई एक कप्तान की पॉलिसी पर लौटा है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ टीम के चयन के बाद कप्तान का ऐलान हो सकता है।

नयी दिल्ली। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 और वनडे के बाद अब टेस्ट के कप्तान होंगे। आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टेस्ट कप्तान का ऐलान हो सकता है। बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) एक कप्तान की पॉलिसी पर लौटा है। 

इसे भी पढ़ें: IND vs WI T20 | विराट कोहली की खराब फॉर्म पर बोले कप्तान रोहित शर्मा, उसे अकेला छोड़ दो 

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में बताया कि सिलेक्टर्स, प्लेयर्स, कोच सब चाहते हैं कि रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जाए। उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा को टेस्ट की कप्तानी सौंपी जाने का आधिकारिक ऐलान श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए चयन के बाद किया जाएगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी। दरअसल, भारतीय टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका गई थी। जहां पर टीम ने सीरीज को 2-1 से गंवा दिया था। इस दौरान टीम महज सेंचुरियन टेस्ट ही जीत पाने में कामयाब हो पाई थी। जिसके बाद विराट कोहली ने एक ट्वीट के माध्यम से कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए सभी को चौंकाया था।

भारत-श्रीलंका शेड्यूल

बीसीसीआई ने बयान में कहा कि श्रीलंका पहले तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगा जिसके बाद दो टेस्ट मैच का आयोजन होगा जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का हिस्सा हैं।  

इसे भी पढ़ें: INDvWI: रोहित के साथ यह स्टार खिलाड़ी करेगा पारी की शुरुआत ! सीरीज से बाहर हुए वाशिंगटन सुंदर 

कैसा रहा विराट का टेस्ट कॅरियर

बतौर कप्तान विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 68 मुकाबलों में से 40 पर जीत दर्ज की। जबकि 17 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा और 11 मुकाबले ड्रॉ हुए। कोहली के बाद बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम 27 मुकाबलों जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं, विराट कोहली ने अबतक कुल 99 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 50.39 के औसत से 7962 महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। इसमें 7 दोहरे शतक, 27 शतक और 28 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़