RCB के विक्ट्री सेलिब्रेशन में हुई भगदड़ पर आया BCCI का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

BCCI
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 4 2025 8:01PM

देवजीत सैकिया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में कई लोगों की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। बीसीसीआई सिचव ने बुधवार को कहा कि आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न की बेहतर योजना बनाई जानी चाहिए थी। आरसीबी के 18 साल के इंतजार के बाद पहले आईपीएल खिताब जीतने से शहर में जश्न का माहौल था जो आज गम में बदल गया।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में  कई लोगों की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। बीसीसीआई सिचव ने बुधवार को कहा कि आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न की बेहतर योजना बनाई जानी चाहिए थी। आरसीबी के 18 साल के इंतजार के बाद पहले आईपीएल खिताब जीतने से शहर में जश्न का माहौल था जो आज गम में बदल गया। स्टेडियम के बाहर लाखों की तादाद में फैंस जुटे थे जिन पर पुलिस नियंत्रण नहीं कर सकी। 

सैकिया ने पीटीआई से कहा कि, ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। ये लोकप्रियता का नकारात्मक पहलू है। लोग अपने क्रिकेटरों के लिए पागल हैं। आयोजकों को इसकी बेहतर योजना बनानी चाहिए थी। मृतको के परिजमों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। 

साथ ही उन्होंने कहा कि, इस स्तर के जीत के जश्न के आयोजन के लिए पर्याप्त एहतियात बरती जानी चाहिए थे और सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखना था। कहीं न कहीं तो कोई चूक हुई है। उन्होंने कहा कि आईपीएल के इतने बेहतरीन अंत के बाद ये रंग में भंग हो गया। पहले भी आई पीएल जीत के जश्न हुए हैं जैसे पिछले साल केकेआर के जीतने पर कोलकाता में हुआ था लेकिन वहां कुछ नहीं हुआ। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़