बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आरसीबी के फैंस की भीड़, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने किया टीम का जोरदार स्वागत

आरसीबी आईपीएल ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाने चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची। हर कोई विराट कोहली के साथ टीम के सभी खिलाड़ियों की एक झलक देखना चाहता है। इसके साथ ही लोगों को आज शाम का भी इंतजार है। इसके लिए आरसीबी के फैंस भारी संख्या में चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंच रहे हैं, जहां विनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया है। स्टेडियम केबाहर लोग आरसीबी-आरसीबी के नाम के नारे लगा रहे हैं।
बेंगलुरु में चिन्नास्वामी के बाहर हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं। आरसीबी टीम के एयरपोर्ट पहुंचने पर डिप्टी सीएम ने विराट कोहली और आरसीबी का जोरदार स्वागत किया। इसके लिए पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंच गया है। आरसीबी टीम के एयरपोर्ट पहुंचने पर डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार ने पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया।
बेंगलुरु के लोग अपनी टीम के साथ पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाने चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची। हर कोई विराट कोहली के साथ टीम के सभी खिलाड़ियों की एक झलक देखना चाहता है। इसके साथ ही लोगों को आज शाम का भी इंतजार है। इसके लिए आरसीबी के फैंस भारी संख्या में चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंच रहे हैं, जहां विनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया है। स्टेडियम केबाहर लोग आरसीबी-आरसीबी के नाम के नारे लगा रहे हैं।
बेंगलुरु की टीम के पहुंचने के साथ ही शहर में जश्न शुरू हो गया है। वहीं 4 जून की शाम 5 बजे आरसीबी की टीम अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचेगी और फैंस के साथ इस सीजन को सेलिब्रेट किया जाएगा। इसके पहले आज ही दोपहर 3.30 बजे से आरसीबी विक्ट्री परेड भी निकलनी थी, लेकिन बेंगलुरु पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी के चलते उसे कैंसिल कर दिया है। इससे पहले बेंगलुरु की टीम ओपन बस के जरिए रोड शो करते हुए विधान सौदा से चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचेंगे।
KARNATAKA DEPUTY CM RECEIVING RCB PLAYERS. 💥pic.twitter.com/X4eVCaGeWf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 4, 2025
अन्य न्यूज़