बुमराह बोले- अगर कप्तानी मिली तो मेरे लिए सम्मान की बात, कोहली को लेकर कही यह बड़ी बात

virat bumrah
अंकित सिंह । Jan 17 2022 5:38PM

विराट कोहली की तारीफ में जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह एक शानदार लीडर हैं और मैंने उन्हीं की कप्तानी में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। बुमराह ने इसके साथ ही कहा कि कोहली ने अपने साथी खिलाड़ियों को टीम बैठक के दौरान कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में बता दिया था और टीम उनके फैसले का सम्मान करती है।

पार्ल (दक्षिण अफ्रीका)। हाल में ही विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। भारत को नए क्रिकेट कप्तान की तलाश है। हालांकि विराट कोहली के इस्तीफे को लेकर जसप्रीत बुमराह से सवाल किया गया। जवाब में जसप्रीत बुमराह ने कहा कि यह उनका निजी फैसला है। हर किसी को अपनी बॉडी, फिटनेस और खेल के बारे में पता होता है। बुमराह ने दावा किया कि विराट कोहली अभी टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। विराट कोहली की तारीफ में जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह एक शानदार लीडर हैं और मैंने उन्हीं की कप्तानी में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। बुमराह ने इसके साथ ही कहा कि कोहली ने अपने साथी खिलाड़ियों को टीम बैठक के दौरान कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में बता दिया था और टीम उनके फैसले का सम्मान करती है। दूसरी ओर सबसे बड़ा सवाल तो यह उठता है कि आखिर अब टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा? यह सवाल इसलिए भी है क्योंकि विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से त्यागपत्र के बाद उनका तीनों प्रारूपों में कप्तानी करियर समाप्त हो गया है जबकि रोहित शर्मा भी 34 वर्ष के ज्यादा के हो गए हैं। ऐसे में टीम को नए और युवा कप्तान के विकल्प पर सोचना होगा। कुछ इसी तरह के सवाल के जवाब में जसप्रीत बुमराह ने कहा कि यदि भविष्य में उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाता है तो वह इस जिम्मेदारी को निभाने से कभी भी पीछे नहीं हटेंगे। आपको बता दें कि टीम इंडिया को लंबी अवधि के कप्तान की जरूरत है। जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के नियमित सदस्य हैं। ऐसे में उन्हें भी कप्तानी के दावेदारों में से एक माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली : ऐसा कप्तान जो हर हाल में जीत दर्ज करना चाहता, भारत के खेलने का बदला तरीका

बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यदि यह मौका मिलता है तो यह सम्मान होगा और मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी इसके लिये मना करेगा और मैं भी अपवाद नहीं हूं। चाहे वह कोई भी नेतृत्व समूह हो, मैं हमेशा अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से उसमें योगदान देना चाहता हूं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में बुमराह उप कप्तान की भूमकिा निभाएंगे और उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी लेना और टीम के साथियों की मदद करना उनका स्वाभाविक गुण है। बुमराह ने कहा कि मैं इस स्थिति को उसी तरह से देखता हूं। जिम्मेदारी लेना और खिलाड़ियों से बात करना और उनकी मदद करना हमेशा से मेरा दृष्टिकोण रहा है और स्थिति कैसी भी हो यह हमेशा मेरा दृष्टिकोण रहेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़