Cheteshwara Pujara Birthday: 37 साल के हुए चेतेश्वर पुजारा, जानें पर्सनल लाइफ और नेटवर्थ

Birthday Special Cheteshwara Pujara
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 25 2025 3:02PM

चेतेश्वर पुजारा 25 जनवरी को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले पुजारा लंबे समय से टीम से बाहर हैं। पुजारा भारत की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हुआ करते थे, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार उसके घर में टेस्ट सीरीज में माद दी जिसमें पुजारा का रोल अहम रहा।

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा 25 जनवरी को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले पुजारा लंबे समय से टीम से बाहर हैं। पुजारा भारत की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हुआ करते थे, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार उसके घर में टेस्ट सीरीज में माद दी जिसमें पुजारा का रोल अहम रहा।

राजकोट में 25 जनवरी 1988 को जन्में चेतेश्वर पुजारा ने कम उम्र में क्रिकेट में सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थीं। 22 साल की उम्र में पुजारा ने इंटरनेशनल डेब्यू किया था और भारत के लिए अपना पहली मैच खेला था। पुजारा फिर रुके नहीं और लगातार रन करते रहे जिसके चलते उन्हें राहुल द्रविड़ का उत्तराधिकारी माना गया और उन्होंने ये काम बहुत अच्छे से किया भी। 

चेतेश्वर पुजारा नेटवर्क 

चेतेश्वर पुजारा अब टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं और न ही वह आईपीएल में खेलते हैं। ऐसे में उनकी कमाई पर प्रभाव पड़ा होगा। हालांकि, वह घरेलू क्रिकेट में अक्सर खेलते हुए दिखते हैं। हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान वह बतौर ब्रॉडकास्टर काम करते हुए भी दिखे। एक अनुमान के अनुसार पुजारा की कुल नेटवर्थ 25 करोड़ रुपये है। 

पुजारा विज्ञापनों में भी नजर आते हैं जिससे उनकी कमाई होती है। पुजारा का राजकोट में एक आलीशान घर है। उनके पास कुछ लग्जरी कारें हैं। पुजारा के पास ऑडी और फोर्ड जैसी कारें हैं। 

हालांकि, पुजारा ने टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। वह अभी भी घरेलू क्रिकेट के जरिए टेस्ट टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। उनका लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी करना है। पुजारा उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं।  

पुजारा ने भारत के लिए कुल 103 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं। पुजारा ने भारत के लिए पांच वनेड मैच भी खेले जिनमें सिर्फ 51 रन ही बना सके। वह भारत के लिए टी20 नहीं खेल सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़