चोकर्स से चैंपियन तक का सफर.. टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का तिलिस्म, टेस्ट क्रिकेट को मिला नया Champion

South Africa
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 14 2025 6:18PM

साउथ अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी खिताब अपने नाम किया। वहीं साउथ अफ्रीका ने ना सिर्फ WTC फाइनल का खिताब अपने किया बल्कि टेम्बा बावुमा की कप्तानी में टीम ने चोकर्स का दाग भी धो डाला है।

इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर साउथ अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। ऑलस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी खिताब अपने नाम किया। वहीं साउथ अफ्रीका ने ना सिर्फ WTC फाइनल का खिताब अपने किया बल्कि टेम्बा बावुमा की कप्तानी में टीम ने चोकर्स का दाग भी धो डाला है। 

अफ्रीकी टीम ने पहली बार साल 1998 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉपी जीती थी। जिसे बाद में बदलकर चैंपियंस ट्रॉफी कर दिया गया। इसके बाद से वह हमेशा से बड़ी ट्रॉफी के लिए संघर्ष करती हुई ही आई है। पिछले कई मौकों पर तो अफ्रीकी टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। टीम ने टूर्नामेंट का आगाज भी शानदार तरीके से किया। लेकिन नाजुक परिस्थितियों में खिलाड़ी अपने ऊपर कंट्रोल नहीं रख पाए। नतीजन उन्हें खिताब से दूर ही रहना पड़ा। 

27 साल का सूखा खत्म कर साउथ अफ्रीका सबसे लंबे अंतराल के बाद ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है। अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को इस मामले में पछाड़ा है। 

वेस्टइंडीज की टीम ने 2004 में चैंपियंस ट्रॉपी जीतकर 25 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड कायम किया था। वेस्टइंडीज ने 1979 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था, जिसके बाद टीम को अगली ट्रॉफी के लिए 25 साल का इंतजार करना पड़ा। 

वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी इसके बाद टीम लगातार कई बार आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल-फाइनल में पहुंची लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर पाई। 2021 में भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतकर न्यूजीलैंड ने 21 साल का ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था। 

वहीं भारतीय टीम ने भी 1983 में ऐतिहासिक वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद ट्रॉफी जीतने के लिए लंबा इंतजार किया था। भारतीय टी ने 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। 19 साल बाद भारत के हाथ आईसीसी ट्रॉफी लगी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़