Ruturaj Gaikwad Wedding: क्रिकेटर रुतुराज गायकवाड़ उत्कर्षा पवार के साथ शादी के बंधन में बंधे, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें

चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ शादी के बंधन में बंध गए है। उन्होंने क्रिकेटर उत्कर्षा पवार के साथ सात फेरे लिए है। खुद रुतुराज गायकवाड़ ने शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ शादी के बंधन में बंध गए है। उन्होंने महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाली खिलाड़ी 24 वर्षीय उत्कर्षा पवार के साथ सात फेरे लिए है। दोनों की शादी तीन जून को शनिवार को हुई है। शादी की तस्वीरें खुद रुतुराज गायकवाड़ ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
गौरतलब है कि दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद 3 जून शनिवार को दोनों ने सात फेरे लिए। रुतुराज और उत्कर्षा की शादी महाबलेश्वर में हुई है। यहां दोनों शादी की रस्में निभाते हुए बेहद खुश नजर आ रहे है। बता दें कि उत्कर्षा को कई बार इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबलों के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को चीयर करते हुए देखा गया है। यहां तक की आईपीएल के फाइनल मुकाबले में भी उत्कर्षा ने टीम की जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पैर छुए थे। इसका वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।