केकेआर से मिली हार के बाद मायूस स्टीव स्मिथ बोले, विकेट के अनुरूप खुद को ढाल नहीं सके

Steve Smith

हार के बाद स्मिथ ने कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है। हमने शुरूआत में ही कई विकेट गंवा दिये और हमारे कई बल्लेबाजों को लगा कि अभी शारजाह में ही खेल रहे हैं।यह मैदान काफी बड़ा था और ज्यादा चौके छक्के नहीं लगे।’’

दुबई। पिछले मैच में चमत्कारिक जीत दर्ज करने के बाद कोलकाता राइडर्स से मिली हार से मायूस राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनके बल्लेबाज विकेट के अनुरूप ढल नहीं सके और मैदान के आकार को भांपने में गलती की। अपने पिछले दोनों मैचों में शारजाह में 200 के पार रन बनाने वाली रॉयल्स 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। हार के बाद स्मिथ ने कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है। हमने शुरूआत में ही कई विकेट गंवा दिये और हमारे कई बल्लेबाजों को लगा कि अभी शारजाह में ही खेल रहे हैं।यह मैदान काफी बड़ा था और ज्यादा चौके छक्के नहीं लगे।’’ 

इसे भी पढ़ें: केकेआर की ‘युवा ब्रिगेड’ ने दिलाई राजस्थान रॉयल्स पर शाही जीत

उन्होंने कहा ,‘‘ हम विकेट के अनुरूप ढल नहीं सके और मैदान के आकार को आंकने में गलती की।’’ वहीं दो अहम विकेट लेने के अलावा दो कैच लपकने वाले युवा गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने कहा कि उन्होंने अपनी रणनीति पर अमल करने पर फोकस किया। उन्होंने कहा ,‘‘ विकेट लेना अहम था और चूंकि हम दबाव बना चुके थे तो मैने बस अपनी रणनीति पर अमल किया। ’’ उन्होने कहा ,‘‘ मैं अपने परिवार और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं। उनके अलावा द्रविड़ सर (राहुल द्रविड़) और अभिषेक भैया (शर्मा) को भी धन्यवाद दूंगा। यह शानदार अनुभव है। मैं पैट कमिंस से बहुत कुछ सीख रहा हूं और मैच में उस पर अमल करने की कोशिश करता हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़