क्या BCCI ने Mustafizur Rahman को IPL में वापसी का ऑफर दिया? BCB अध्यक्ष ने बताई पूरी सच्चाई

Mustafizur Rahman
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jan 9 2026 2:00PM

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष ने उन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया गया था कि बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 में वापसी का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों बोर्डों के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है, जबकि टी20 विश्व कप के आयोजन स्थल को लेकर विवाद अभी भी बना हुआ है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अमीनुल इस्लाम ने उन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है जिनमें दावा किया गया था कि बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप 2026 तक खिंचे विवाद के बीच आईपीएल 2026 में मुस्तफिजुर रहमान को वापसी का प्रस्ताव दिया था। इससे पहले, बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार के बीच मुस्तफिजुर रहमान के चयन को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से तेज गेंदबाज को अपनी टीम से मुक्त करने को कहा था।

इसे भी पढ़ें: घर में नहीं दाने, Muhammad Yunus चले Pakistan से JF 17 Thunder Fighter Jet खरीद कर लाने

हालांकि, यह फैसला बीसीबी को रास नहीं आया, जिसने बदले में अगले महीने होने वाले विश्व कप मैचों के लिए भारत जाने से इनकार कर दिया और आईसीसी से अपने मैच श्रीलंका में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया। इस मामले ने दोनों देशों और उनके संबंधित क्रिकेट बोर्डों के बीच संबंधों में तनाव पैदा कर दिया है। बांग्लादेश के मीडिया में प्रमुख रूप से यह खबर फैली थी कि बीसीसीआई ने बीसीबी के कदम के बाद तनाव कम करने के प्रयास में रहमान को वापस बुलाने का फैसला किया है। हालांकि, बीसीबी अध्यक्ष ने दोनों बोर्डों के बीच ऐसी किसी भी बातचीत से साफ इनकार किया है।

अजकर अखबार के अनुसार, उन्होंने कहा, "मुस्तफिज की आईपीएल में वापसी के संबंध में बीसीसीआई के साथ मेरी कोई लिखित या मौखिक बातचीत नहीं हुई है। मैंने अपने बोर्ड के किसी भी सदस्य से इस बारे में बात नहीं की है। इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है।" इस बीच, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच तब से कोई संवाद नहीं हुआ है जब से बीसीबी ने दूसरी बार स्पष्ट किया है कि वे भारत में अपने टी20 विश्व कप मैच नहीं खेलेंगे। यह मेगा टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होने वाला है, जिसमें बांग्लादेश अपने पहले तीन मैच कोलकाता में और अंतिम मैच मुंबई में खेलेगा।

इसे भी पढ़ें: Mustafizur Rahman केकेआर से रिलीज़ के बावजूद बेफिक्र, बीपीएल में रंगपुर के लिए पूरी तरह फोकस

बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था, “आज आईसीसी के पत्र को पढ़ने के बाद, हम समझते हैं कि आईसीसी भारत में बांग्लादेशी क्रिकेटरों की सुरक्षा संबंधी समस्या की गंभीरता को पूरी तरह से नहीं समझ पा रही है। मेरा मानना ​​है कि यह केवल सुरक्षा का मामला नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय अपमान का भी मामला है। हम इसे एक सुरक्षा मुद्दे के रूप में देख रहे हैं, जहां बीसीसीआई स्वयं कोलकाता [नाइट राइडर्स] टीम से कह रही है कि इस खिलाड़ी को सुरक्षा नहीं दी जा सकती, इसलिए उसे अपनी टीम से बाहर कर दें। यह अपने आप में इस बात की मौन स्वीकृति है कि भारत में खेलना बहुत सुरक्षित नहीं है।”

All the updates here:

अन्य न्यूज़