NZvsENG : न्यूजीलैंड को फॉलोऑन देने का फैसला पड़ा भारी, England के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को मात दे दी। इसी के साथ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। इंग्लैंड की टीम हारने के साथ ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना गई है।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को ना सिर्फ हार का सामना पड़ा बल्कि एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी टीम के नाम हुआ है। दो मुकाबलों की इस सीरीज में 1-1 के साथ मैच खत्म हुए है। सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड के नाम रहा, जहां इंग्लैंड ने 267 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरे मुकाबले में भी जीतकर सीरीज कब्जे में करना चाहती थी, मगर ऐसा नहीं हो सका।
दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही इंग्लैंड शर्मनाक रिकॉर्ड बना चुकी है। फॉलोऑन देने के बाद हारने वाली टीमों की लिस्ट में इंग्लैंड का नाम भी जुड़ गया है। बता दें कि इंग्लैंड ने पहली पारी को नौ विकेट पर 435 रन पर घोषित की थी। टीम ने इसके बाद न्यूजीलैंड की पहली पारी को 209 रन पर समेटकर 226 रन की बढ़त हासिल की।
पूर्व कप्तान केन विलियमसन की 132 रन की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने फॉलोआन मिलने के बाद दूसरी पारी में 483 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 258 रन का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 48 रन से की लेकिन पहले घंटे में न्यूजीलैंड ने चार विकेट झटक लिया। इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 80 रन हो गया। इसके बाद रूट और स्टोक्स ने मोर्चा संभाला। रूट ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए 51 गेंद में अपना 57वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 113 गेंद की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाये। बायें घुटने में चोट के साथ खेल रहे स्टोक्स ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए 116 गेंद में 33 रन बनाये।
दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को फॉलोऑन के बाद हार मिली है। इंग्लैंड की टीम 256 रन ही बना सकी और मैच जीतने के लिए एक रन से उसे हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड इसी के साथ दूसरी टीम बन गई है जिसने फॉलोऑन के बाद हार का सामना किया है। इससे पहले तीन बार ऑस्ट्रेलिया की टीम फॉलोऑन देकर मैच हार चुकी है। इसमें एक बार भारत भी ऑस्ट्रेलिया को हरा चुका है। फॉलोआन के बाद पिछली जीत 2001 में भारतीय टीम ने ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया को 171 रनों से हराकर दर्ज की थी।
अन्य न्यूज़