IPL के जरिए Faf Du Plessis ने सुधारी है ये ट्रिक, खुद किया खुलासा

Faf Du Plessis
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के दमदार खिलाड़ी फाफ डुप्लेसी को इन दिनों आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। मैच के बीच के ओवरों में उनके द्वारा अपनाए जा रहे व्यवहार की आलोचना की जा रही है। इस आलोचना का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि वो अपने खेल से संतुष्ट है।

मुंबई। फाफ डुप्लेसी के सलामी जोड़ीदार विराट कोहली की बीच के ओवरों में उनके रवैये के लिए कुछ हलकों में आलोचना हो रही है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान अपने खेल से संतुष्ट हैं क्योंकि जरूरत पड़ने पर वह बेहतर स्ट्राइक रेट से रन बना पा रहे हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में डुप्लेसी 10 मैच में 511 रन के साथ अभी ‘ऑरेंज कैप’ धारक हैं। उन्होंने 157.72 के स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं जबकि आईपीएल में उनके करियर का स्ट्राइक रेट 126 मैच में 133.58 का है।

डुप्लेसी ने ‘आरसीबी बोल्ड डायरीज’ के साथ बातचीत में कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत से ही उनका ध्यान अधिक स्ट्राइक रेट से खेलने पर था और अब वह आरसीबी के लिए बड़ी पारी भी खेलना चाहते हैं। आरसीबी के कप्तान ने कहा, ‘‘मैं वास्तव में शतक बनाने की कोशिश कर रहा हूं, बीच के ओवरों में मैं तेजी से रन बना सकता हूं और पारी को अच्छे स्कोर तक पहुंचा सकता हूं क्योंकि हम बीच के ओवरों में 75 से अधिक रन बना सकते हैं।’’ डुप्लेसी की बाउंड्री की संख्या में सुधार हुआ है क्योंकि उन्होंने अब तक 10 मैचे में 40 चौके और 29 छक्के लगाए हैं और निश्चित रूप से आरसीबी के लिए बीच के ओवरों में वह ‘किंग कोहली’ से अधिक प्रभावी रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अतीत में मुझे हमेशा लगता था कि मेरे पास अच्छा आक्रामक खेल है लेकिन मुझे लगा कि मैं अपना स्ट्राइक रेट 130 से कम से कम 150 तक ले जाने में सक्षम हूं और फिर कभी कभी 160-170 तक इसलिए मैंने उस पर काम किया है।’’ आरसीबी की टीम अभी 10 मैच में 10 अंक के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है और अपनी प्ले ऑफ की उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़