टीम इंडिया के Head Coach की दौड़ में गौतम गंभीर सबसे आगे, राहुल द्रविड़ के बाद बनेंगे मुख्य कोच?

Gautam Gambhir
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 22 2024 12:31PM

मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता ने फाइनल में एंट्री कर ली है। वहीं इसके बाद लगता है कि बीसीसीआई को गौतम गंभीर पंसद आने लगे हैं। जिस कारण वह भारतीय टीम के हेड कोच की दौड़ में सबसे आगे दिख रहे हैं। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के साथ समाप्त हो जाएगा।

आईपीएल 2024 फाइनल में केकेआर ने अपनी जगह पक्की कर ली है। मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता ने फाइनल में एंट्री कर ली है। वहीं इसके बाद लगता है कि बीसीसीआई को गौतम गंभीर पंसद आने लगे हैं। जिस कारण वह भारतीय टीम के हेड कोच की दौड़ में सबसे आगे दिख रहे हैं। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के साथ समाप्त हो जाएगा। बता दें कि, इस समय गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर के रूप में काम कर रहे हैं।

टीओआई ने बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से कहा है कि, संभावित उम्मीदवारों के साथ कोई औपचारिक संचार नहीं हुआ है। ये सभी कोच अपने समय और विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि गंभीर के शेयरों में उछाल आई है। संभावना है कि बोर्ड के अधिकारी अहमदाबाद में गंभीर से बात करेंगे, जहां वह आईपीएल प्लेऑफ के लिए केकेआर के साथ हैं। 

वहीं सूत्र ने आगे कहा है कि, अगर लोग विराट कोहली के साथ गंभीर के मनमुटाव के बारे में बात कर रहे हैं तो ये पुष्टि की जा सकती है कि दोनों के बीच मैदान के बाहर हमेशा अच्छा तालमेल रहा है। पिछले साल एक आईपीएल मैच के दौरान हुई झड़प के बाद भी, दोनों को एक साथ बैठकर सुलझाने के लिए कहा गया था और अगर उनके बीच वास्तव में कोई मुद्दा था, तो उसे सुलझाने के लिए कहा गया था। 

फिलहाल, चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग  के नाम की भी चर्चा जोरों से हो रही है। कहा जा रहा है कि एमएस धोनी बीसीसीआई की मदद के लिए स्टीफन को मनाने की कोशिश करेंगे। हालांकि, इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त बताएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़