IPL 2022: लखनऊ सुपरजाइंट्स के बाहर होने पर बोले गौतम गंभीर, हम मजबूत होकर वापस आएंगे
अपने इंस्टाग्राम पर गौतम गंभीर ने लिखा कि हमारी नई टीम के लिए एक शानदार टूर्नामेंट रहा है। जब हम दोबारा मिलेंगे, तब हम मजबूत होकर वापस आएंगे। आपको बता दें कि गौतम गंभीर लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटॉर हैं। गौतम गंभीर लगातार टीम के साथ सक्रिय रहते हैं।
आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को बेंगलोर ने 14 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही बेंगलोर और राजस्थान के बीच अब आईपीएल के फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। वहीं लखनऊ का इस बार के आईपीएल में अभियान खत्म हो गया। लखनऊ की टीम पहली बार आईपीएल 2022 में शामिल हुई थी। टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। हालांकि आखरी के कुछ मैचों में टीम ने अहम मौकों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इन सबके बीच गौतम गंभीर ने लखनऊ के आईपीएल से बाहर होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। गौतम गंभीर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में गौतम गंभीर ने लिखा है कि हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे।
इसे भी पढ़ें: IPL 2022। रजत का कमाल और एलिमिनेटर में RCB की बड़ी जीत, चकनाचूर हुआ लखनऊ का सपना
अपने इंस्टाग्राम पर गौतम गंभीर ने लिखा कि हमारी नई टीम के लिए एक शानदार टूर्नामेंट रहा है। जब हम दोबारा मिलेंगे, तब हम मजबूत होकर वापस आएंगे। आपको बता दें कि गौतम गंभीर लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटॉर हैं। गौतम गंभीर लगातार टीम के साथ सक्रिय रहते हैं। वही, हार के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हमने कुछ मैच जीते लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए उतने कामयाब नहीं रहे। हमें यह सीखना होगा। मेरे लिये बाकी सत्र की तरह यह सत्र भी अच्छा सबक रहा। एक टीम के रूप में यह काफी चुनौतीपूर्ण था और हमने बहुत कुछ सीखा। उन्होंने यह भी कहा कि लचर क्षेत्ररक्षण ने टीम की राह और मुश्किल कर दी।
इसे भी पढ़ें: IPL में लखनऊ का अभियान खत्म, RCB ने 14 रनों से हराया, रजत पाटीदार चमके
लखनऊ की हार
रजत पाटीदार के करियर के पहले शतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 14 रन से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। आरसीबी ने पाटीदार की 54 गेंद में 12 चौकों और सात छक्कों से नाबाद 112 रन की पारी और दिनेश कार्तिक (नाबाद 37) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 6.5 ओवर में 92 रन की अटूट साझेदारी से चार विकेट पर 207 रन बनाए। पाटीदार ने विराट कोहली (25) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। पाटीदार और कार्तिक ने डेथ ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी की जिससे आरसीबी की टीम अंतिम पांच ओवर में 84 रन बटोरने में सफल रही। पाटीदार मौजूदा सत्र में शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज हैं।
अन्य न्यूज़