गंभीर ने छोड़ी डेयरडेविल्स की कप्तानी, अब अय्यर संभालेंगे कमान

Gautam Gambhir steps down as Delhi Daredevils captain amid dismal season
[email protected] । Apr 25 2018 4:41PM

गौतम गंभीर ने आईपीएल में अब तक लचर प्रदर्शन करने वाली टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान पद छोड़ दिया और कहा कि वह दबाव नहीं झेल पा रहे थे। श्रेयस अय्यर को टीम का नया कप्तान बनाया गया है लेकिन गंभीर टीम का हिस्सा बने रहेंगे।

नयी दिल्ली। गौतम गंभीर ने आईपीएल में अब तक लचर प्रदर्शन करने वाली टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान पद छोड़ दिया और कहा कि वह दबाव नहीं झेल पा रहे थे। श्रेयस अय्यर को टीम का नया कप्तान बनाया गया है लेकिन गंभीर टीम का हिस्सा बने रहेंगे। दिल्ली ने अब तक आईपीएल -11 में छह मैच खेले हैं जिनमें से उसे पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली अभी अंकतालिका में आठवें और अंतिम स्थान पर है। गंभीर ने कहा, ‘‘हो सकता है कि मैं चीजों को बदलने के लिये अधिक बेताब था और इसका उलटा असर पड़ा। यह एक कारण हो सकता है। मैं दबाव नहीं झेल पा रहा था और जब आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो फिर आपको जिम्मेदारी लेनी होती है।’’ इस संवाददाता सम्मेलन में फ्रेंचाइजी के सीईओ हेमंत दुआ और कोच रिकी पोंटिंग भी उपस्थित थे। गंभीर ने कहा, ‘‘मैंने अकेले में इस पर गहन विचार किया। मैं दबाव नहीं झेल पा रहा हूं। मैं इसके लिये बहुत अच्छी स्थिति में नहीं हूं।’’

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान के रूप में दो बार खिताब जीतने वाले गंभीर का स्वयं का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने पांच पारियों में केवल 85 रन बनाये हैं जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले मैच में खेली गयी 55 रन की पारी भी शामिल है। वह पिछली चार पारियों में दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे। दूसरी तरफ 23 वर्षीय अय्यर ने शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले दोनों मैचों में अर्धशतक जमाये लेकिन इनमें टीम को हार का सामना करना पड़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़