GT vs KKR: गुजरात और कोलकाता के मैच में बारिश का साया, जानें कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच

GT vs KKR
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 13 2024 2:54PM

केकेआर प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई है, वह इस सीजन की पहली टीम है जो प्लेऑफ में पहुंची है। वहीं गुजरात 12 मैच जीतने के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका पाने के लिए अब अगले दोनों मैच जीतने होंगे।

गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला जाएगा। जहां केकेआर प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई है, वह इस सीजन की पहली टीम है जो प्लेऑफ में पहुंची है। वहीं गुजरात 12 मैच जीतने के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका पाने के लिए अब अगले दोनों मैच जीतने होंगे। 

शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले 5 में से 2 मैच में जीत हासिल की है। कोलकाता नाइट राइडर्स 11 मई को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी। 

वहीं केकेआर ने अपने 12 में से 9 मैच जीते हैं। केकेआर आईपीएल अंक तालिका में टॉप स्थान पर है। केकेआर ने लगातार 4 मैच जीते हैं इस मैच में जीत से श्रेयस अय्यर ब्रिगेड को टॉप पर बने रहने में मदद मिलेगी। 

गुजरात और कोलकाता ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 3 आईपीएल मैच खेले हैं। इसमें से गुजरात टाइटंस ने 2 मैच जीते हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 मैच जीता है। केकेआर के खिलाफ गुजरात का अब तक का उच्चतम स्कोर 204 रन है। 

GT के खिलाफ केकेआर का उच्चतम स्कोर 207 रन है। आखिरी बार ये टीमें अप्रैल 2023 में एक-दूसरे के खिलाफ खेली थीं। उस मैच में गुजरात के जोशुआ लिटिल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। गुजरात टाइटंस ने वह मैच 7 विकेट से जीता था। 

पिच रिपोर्ट

 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान अवसर प्रदान करती है। इस स्थान पर खेला गया आखिरी आईपीएल मैच एक उच्च स्कोरिंग मुकाबला था। उस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 231 का स्कोर किया था। उसके दोनों सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शतक लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर कर पाई थी। 

बारिश की संभावना

 मौसम विभाग के अनुसार, अहमदाबाद में 13 मई को तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा, लेकिन आर्द्रता का स्तर ज्यादा होने के कारण गर्मी का अहसास भी ज्यादा रहेगा। हालांकि, बारिश की संभावना 56 प्रतिशत तक है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़